- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- Amitabh Bachchan ने...
Amitabh Bachchan ने Birthday पर उठाया बड़ा कदम, पान मसाला ब्रांड से तोड़ा कॉट्रैक्ट, पूरी फीस भी लौटाई
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन कुछ समय पहले एक पान मसाला एड करने के चलते सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल हुए थे और उन्हें इस एड को करने के लिए काफी टारगेट किया गया था. एक्टर ने इस पर खास प्रतिक्रिया नहीं दी थी मगर अब इस मामले में अमिताभ बच्चन ने एक्शन ले लिया है. उन्होंने इस एड से अपना नाम वापस ले लिया है. एक्टर ने इसकी वजह बताते हुए कहा है कि वे ऐसा इसलिए कर रहे हैं ताकि इससे नई पीढ़ी को पान मसाला का सेवन करने के लिए मोटिवेशन ना मिले. उन्होंने इस विज्ञापन के लिए मिली फीस भी वापस कर दी है.
स्पेशल कवरेज न्यूज़ ने कल शाम नशे के खिलाफ 'नशे के चंगुल में क्यों फंस रही युवा आबादी ?' पर एक डिबेट भी की थी. आज बिग बी के इस कदम की 'स्पेशल कवरेज न्यूज़' प्रशंसा करता है और धन्यवाद प्रेषित करता है. बच्चन साहब आपको जन्मदिन की ढेरों बधाईयां.
ये रहा डिबेट का वीडियो-