- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- अपने जन्मदिन की पोस्ट...
अपने जन्मदिन की पोस्ट में खुद की ही उम्र गलत बता बैठे अमिताभ बच्चन, अब बेटी श्वेता ने किया ये काम
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और सदी के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन इस साल अपना 79वां जन्मदिन मना रहे हैं। 11 अक्तूबर 1942 को इलाहाबाद (अब प्रयागराज) में जन्में बिग बी ने अपने करियर में जो मुकाम हासिल किया है वो शानदार है। जहां उनके उम्र के ज्यादातर हीरो अब फिल्मी पर्दे से दूर रहते हैं तो वहीं अमिताभ सिर्फ बड़े पर्दे ही नहीं बल्कि टीवी जगत में भी नाम कमा रहे हैं। साथ ही वो सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहते हैं और जमाने के साथ कदम से कदम मिलाते हैं।
अपनी ही उम्र गलत बता बैठे अमिताभ
अमिताभ ने हाल ही में अपने जन्मदिन को लेकर एक पोस्ट साझा किया और बड़ा ही मजेदार कैप्शन दिया। हालांकि इसमें वो एक गलती कर बैठे जो उनकी बेटी ने ठीक की। बिग बी ने लिखा, 'अस्सी की ओर चले.. जब साठा तब पाठा, जब अस्सी तब लस्सी, मुहावरे को समझना भी एक समझ है'। इसके साथ उन्होंने कई हंसने वाले इमोजी बनाए। हालांकि उनकी इस गलती को बेटी श्वेता ने कमेंट सेक्शन में ठीक किया।