- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- जब रेखा- अमिताभ...रेखा...
जब रेखा- अमिताभ...रेखा अमिताभ सुनकर बौखला गए थे बिग बी, बोलें- क्या किसी ने मुझे आपत्तिजनक हालत में देखा?
Amitabh Bachchan Birthday Special : अमिताभ बच्चन की बात और रेखा का जिक्र न हो, ऐसा हो नहीं सकता. दोनों की प्रेम कहानी चरम पर पहुंची लेकिन नाम न मिल पाया. रिश्ता न जुड़ पाया. हां, चर्चा जरूर हुई. एक दबी सी टीस थी जो हमेशा दोनों की आंखों में देखने को मिली. अमिताभ बच्चन और रेखा की लव स्टोरी हमेशा लोगों की जुबान पर रही है. रेखा ने जब भी सुर्खियों में आना चाहा उन्हें कोई मुश्किल नहीं हुई. ये हुनर उन्होंने बहुत पहले ही सीख लिया था. जब उनकी फिल्मों की चर्चा बंद हुई तो उन्होंने अपने सनसनीखेज़ फोटोशूट के जरिए तहलका मचा दिया.
रेखा से एक इंटरव्यू में पूछा गया क्या आपको अमिताभ बच्चन से मोहब्बत है. रेखा ने कहा ये कैसा बेवकूफाना सवाल है. किसे नहीं होगी. मैं किसी भी ऐसी महिला…बच्चे या बड़े से नहीं मिली हूं जिसे अमिताभ से दीवानगी की हद तक मोहब्बत न हो. तो फिर मुझे ही क्यों अलग किया जाता है. मैं भी उनसे प्यार करती हूं. जैसे दूसरे करते हैं. ऐसा ही एक सवार बिग बी से भी रेखा के बारे में पूछा गया.
जिसे सुनकर अमिताभ करीब-करीब गुस्सा हो गए थे. रेखा और आपके बारे में लोग क्यों बातें उछालते हैं.अमिताभ ये तो उन्हीं से पूछिए, किससे- मीडिया से, जो इस तरह की बातें उछालते हैं
अमिताभ मैंने इस तरह को आरोपों का बहुत बार सामना किया है. कुछ ने तो ये दावा किया कि वो मेरे घर रहने के लिए आई हैं. ऐसा कैसे हो सकता है आप बताइए. मेरा परिवार है. बूढ़े मांबाप हैं. सब एक साथ रहते हैं. मैं मीडिया से पूछना चाहता हूं. क्या उन लोगों ने मुझे उस महिला के साथ कुछ भी गलत करते हुए देखा. या कुछ अनैतिक करते हुए वाकई देखा है आप बताइए कि आपने हम दोनों को साथ में कब देखा