- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- आनंद महिंद्रा ने इस...
आनंद महिंद्रा ने इस खास अंदाज में ट्विटर के नए सीइओ को दी बधाई, जानें ट्वीट के जरिए क्या कहा
उद्योगपति आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर खासे एक्टिव रहते हैं और अपने अलग अंदाज में ट्वीट करने के लिए भी जाने जाते हैं। पराग अग्रवाल के ट्विटर के सीईओ पद पर काबिज होने के बाद भी उन्होंने अलग अंदाज में उन्हें बधाई दी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि यह एक ऐसी महामारी है जिसके बारे में हमें यह कहते हुए खुशी और गर्व हो रहा है कि इसकी उत्पत्ति भारत में हुई है। यह भारतीय सीईओ वायरस है और इसके खिलाफ कोई टीका नहीं है। पराग अग्रवाल को बधाई।
This is one pandemic that we are happy & proud to say originated in India. It's the Indian CEO Virus… No vaccine against it. 😊 https://t.co/Dl28r7nu0u
— anand mahindra (@anandmahindra) November 29, 2021
मस्क बोले- भारतीय टैलेंट से अमेरिका को फायदा
दुनिया के सबसे अमीर शख्स और स्पेसएक्स व टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने भी भारतीय टैलेंट को सराहा है। उन्होंने ट्विटर के नए सीईओ भारतीय मूल के पराग अग्रवाल को अपना बधाई संदेश देते हुए कहा कि भारतीय टैलेंट से अमेरिका को काफी फायदा हुआ है।
पैट्रिक कोलिसन के ट्वीट पर किया रिप्लाई
दरअसल, स्ट्राइप कंपनी के सीईओ और को-फाउंडर पैट्रिक कोलिसन के ट्वीट पर एलन मस्क और आनंद महिंद्रा ने रिप्लाई करते हुए पराग अग्रवाल की तारीफ की है। पैट्रिक ने पराग को बधाई देते हुए लिखा कि गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, एडोब, आईबीएम, पालो आल्टो, नेटवर्क्स और अब ट्विटर को चलाने वाले सभी सीईओ भारत में पले-बढ़े हैं। तकनीक की दुनिया में भारतीयों के आश्चर्यजक सफलता को देखना सुखद है। पराग को खूब सारी बधाई।