Top Stories

किसान महापंचायत को लेकर अनिल विज ने कहा, क़ानून हाथ मे नहीं लेने देंगे

किसान महापंचायत को लेकर अनिल विज ने कहा, क़ानून हाथ मे नहीं लेने देंगे
x
हरियाणा के करनाल में किसानों पर 28 अगस्त को हुए लाठीचार्ज के विरोध में करनाल में आज फिर महापंचायत बुलाई गई है

नई दिल्ली: हरियाणा के करनाल में किसानों पर 28 अगस्त को हुए लाठीचार्ज के विरोध में करनाल में आज फिर महापंचायत बुलाई गई है. महापंचायत के मद्देनजर प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. राज्य सरकार ने 4 ज़िलों में इंटरनेट, मोबाइल और एसएमएस सेवाएं बंद कर दी हैं. करनाल के एसपी गंगा राम पुनिया ने बताया है कि पुलिस की 40 कंपनियां अनाज़ मंडी और आस-पास के क्षेत्र में तैनात की हैं.

वहीं, हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा है, ''प्रशासन के पुख़्ता बंदोबस्त हैं. किसी को भी क़ानून हाथ मे नहीं लेने दिया जाएगा. हमारी किसान भाइयों से अपील भी है कि वो अपनी जनसभा करना चाहते हैं तो करें. लेकिन शांतिपूर्ण तरीके से करें.''

किसान महापंचायत पर हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा, ''अगर किसान शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करते हैं तो किसी को दिक़्क़त नहीं होगी. किसान जत्थेदार और नेताओं से प्रार्थना है कि अभी हरियाणा में आंदोलन की ज़रूरत नहीं है, क्योंकि 3 कृषि क़ानून अभी लागू नहीं हैं.''



Next Story