Top Stories

MLC चुनाव के लिए 21 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा

Shiv Kumar Mishra
13 Feb 2022 3:51 PM IST
MLC चुनाव के लिए 21 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा
x

Patna:-बिहार में 24 सीटों पर होनी वाली विधान परिषद चुनाव को लेकर आरजेडी ने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है।आरजेडी कार्यालय में मीडिया से बात करते हुए प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि आरजेडी ने तत्काल 21 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी गई है.पटना से कार्तिकेय कुमार,भोजपुर-बक्सर से अनिल सम्राट,गया-जहानाबाद-अरवल से रिंकू यादव,औरंगाबाद से अनुज कुमार सिंह के नाम की घोषणा कर दी गई है.

इसके साथ ही नालंदा से वीरमनी कुमार उर्फ वीरन यादव,रोहतास-कैमूर से कृष्ण सिंह,सारण से सुधांशु रंजन पांडेय,सीवान से विनोद जायसवाल,दरभंगा से उदय शंकर यादव,पूर्वी चंपारण से राजेश कुमार रौशन उर्फ बब्लूदेव,पश्चिमी चंपारण से सौरव कुमार,मुजफ्फरपुर से शंभू सिंह,वैशाली-हाजीपुर से सुबोध राय,सीतामढी-शिवहर से कब्बू खिरहर,मुंगेर-जमुई-लखीसराय से अजय सिंह,कटिहार से कुंदन कुमार, सहरसा -मधेपुरा से अजय सिंह,मधुबनी से मेराज आलम,गोपालगंज से दिलीप सिंह,बेगूसराय-खगड़िया से मनोहर यादव के नाम की घोषणा की गई है.वहीं सीपीआई से भागलपुर सीट के लिए संजय यादव के नाम का ऐलान हुआ है.

वहीं अभी तीन सीट नवादा,पूर्णियां और समस्तीपुर सीट पर उम्मीदवार को नाम की घोषणा नहीं की गई है.इस मुद्दे पर प्रदेश अध्यक्ष प्रदेश जगदानंद सिंह ने कहा कि जल्द ही इन सीटों के लिए भी नाम की घोषणा की जाएगी..तीन सीट पर उम्मीदवार की घोषणा नहीं होने से यह अनुमान लगाया जा रहा है कि शायद कांग्रेस से बात चल रही है और ये तीन सीटे कांग्रेस को दी जा सकती है हलांकि जगदानंद सिंह ने कांग्रेस को लेकर किसी तरह की बात नहीं की है.

बताते चलें कि पार्टी के प्रत्याशियों का नाम की सूची पार्टी के प्रधान महासचिव आलोक मेहता ने की.वहीं मीडिया से बात करते हुए प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने जेडीयू और नीतीश पर भी निशाना साधा है।जगदानंद ने कहा कि महज 15 दिन में जेडीयू के खाते में करोड़ों का चंदा मिला है.यह चंदा भ्रष्टाचार और बालू एवं शराब माफियाी के जरिए पहुंची है।जेडीयू धनबल का कितना भी उपयोग कर लें पर इस विधान पारिषद की सीट में उन्हें सफलता नहीं मिलेगी और आरजेडी इस बार रिकार्ड सीट जीतने में कामयाब होगी।

Next Story