- Home
- /
- Top Stories
- /
- किसान आंदोलन में एक और...
अभी-अभी जींद जिले के ईटल कला से किसान साथी जगवीर सिंह ढूल इस किसान आंदोलन में शहीद हो गये. वो पिछले 38 दिन से किसानो के लिए संघर्ष कर रहे थे. यह जानकारी भारतीय किसान यूनियन के राकेश टिकैत ने दी.
शनिवार को भी गाजीपुर बोर्डर पर किसान ने बाथरूम में जाकर आत्महत्या कर ली थी. फिलहाल किसान की मौत से धरना स्थल पर गमगीन माहौल हो गया है. इस मौत से सब हिलते नजर आ रहे है .
जहाँ आज भीषण बरसात ने पूरे आंदोलनकारियों को सोचने पर मजबूर कर दिया है तो वहीँ अब सरकार को भी किसानों की चिंता सताने लगे गी . चूँकि अब तक धीरे धीरे मृतकों की संख्या बढती नजर आ रही है.
वहीँ रामपुर से मिली जानकारी के मुताबिक कल दिल्ली गाजीपुर बॉर्डर पर सुसाइड करने वाले किसान के दाह संस्कार में हजारों किसान पहुंचे. किसानों सहित मंडल भर के अफसर पहुंचे है. किसान-अफसरों ने 2 मिनट का मौन रखा. तहसील बिलासपुर से अंतिम यात्रा निकाली गई है .