- Home
- /
- Top Stories
- /
- ज़ेबा यास्मीन को सपा...
ज़ेबा यास्मीन को सपा महिला सभा की राष्ट्रीय सचिव और सोशल मीडिया प्रभारी नियुक्त किया - जूही सिंह
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की अनुमति से समाजवादी महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष जूही सिंह ने अपनी 45 सदस्यीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की पहली सूची जारी कर दी है।
महिला सभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में निधी यादव, श्रेया वर्मा को उपाध्यक्ष, रचना सिंह यादव एवं समीना खालिद को महासचिव नामित किया गया है। इसके अलावा 22 सचिव पद पर जेबा रिजवान जहीर, अम्बेश कुमारी, निशा शर्मा, कृष्णा सिंह, राधा यादव, डाॅ0 सीमा सिंह पटेल, मीणा तिवारी, जाह्नवी यादव, दीपा यादव, अनीता राकेश पासी, कृति कोल, सय्यद जरीन, सुनीता सिंह, रीना सुभाष पासी, प्रतिभा सिंह, प्रीति सिंह रावत, निशा शर्मा, जेबा यास्मीन, सीमा प्रधान, राजेश कुमारी यादव, शाहिस्ता परवीन, आशालता सिंह, चमन आरा तथा 19 सदस्य भी नामित किए गए हैं।
वहीं अपनी नियुक्ति पर ज़ेबा यास्मीन ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी , पूर्व सांसद श्रीमती डिंपल यादव जी और हमारी महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती जूही सिंह जी का दिल की गहराइयों से धन्यवाद देती हूँ. जो उन्होंने मुझ नाचीज पर अपना विश्वास जताया है. में उनके हर विश्वास पर खरा उतरने की कोशिश करूंगी.
आज मुझे महिला सभा का "राष्ट्रीय सचिव और सोशल मीडिया प्रभारी" बनाकर समाजवादी पार्टी ने यह साबित किया है कि अगर आपमें प्रतिभा है और पार्टी के प्रति वफादारी है तो आपको सम्मानित जरूर किया जाएगा.
मेरे परिवार, सभी साथियों और आलोचकों का भी बहुत शुक्रिया जिन्होंने मुझे यहां तक पहुंचाया. आगे भी ऐसे ही आप सब का प्यार और समर्थन चाहिए. उन्होंने अपने नारे को दोहराते हुए कहा कि नयी हवा है नयी सपा है. बड़ों का हाथ युवा का साथ बाइस में बाइसिकल आएगी.