- Home
- /
- Top Stories
- /
- क्या आप भी नवरात्र...
क्या आप भी नवरात्र ब्रत है और रेल से सफर कर रहे है तो एक काल करने पर ही उपलब्ध हो जाएगा सात्विक भोजन
सोमवार से शुरू हो गया है। नवरात्रि के दिनों में बहुत से लोग व्रत रखते हैं और साफ-सफाई के साथ-साथ सात्विक भोजन का सेवन करते है। ऐसे में उनके लिए ट्रेन का सफर के दौरान व्रत का पालन करना थोड़ा कठिन हो जाता है लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा। नवरात्रि के दिनों में ट्रेन में सफर करने वालों के लिए IRCTC ने एक शानदार पहल करते हुए सात्विक भोजन की उपलब्धता सुनिश्चित करने जा रहा है। ई-कैटरिंग के माध्यम से आईआरसीटीसी आपको आपकी सीट पर सात्विक भोजन की थाली उपलब्ध कराएगा। जिसकी जानकारी हम आपके लिए लेकर आए है। हम आपको उन स्टेशनों के बारे में बताने जा रहे है जहां पर नवरात्रि स्पेशल थाली की व्यवस्था है और उस स्टेशन से गुजरते समय आपको आपकी सीट पर सात्विक भोजन की थाली पहुंच जाएगी।
1323 डायल कर करे आर्डर
साथ ही, हम यहां पर आपको नवरात्रि स्पेशल सात्विक भोजन के मेंन्यु के बारे मे भी जानकारी देने जा रहे है।बस आपको यात्रा के दौरान IRCTC द्वारा संचालित ईकैटरिंग की हेल्पलाइन 1323 डायल करना है और अपना पसंदीदा नवरात्रि स्पेशल डिस्को ऑर्डर कर देना है। इसके बाद आपकी सीट पर आपकी मनपसंद सात्विक भोजन पहुंच जाएगा।
इन स्टेशनों पर उपलब्ध है नवरात्रि स्पेशल सात्विक भोजन
IRCTC द्वारा देश के 78 रेलवे स्टेशनों पर नवरात्रि स्पेशल सात्विक भोजन थाली की व्यवस्था की गई है, जिसमें अहमदाबाद, अमृतसर, भोपाल, वडोदरा, बिलासपुर, कोयंबटूर, मुंबई,ग्वालियर, हैदराबाद, जबलपुर,जयपुर,कल्याण,चेन्नई सेंट्रल, मुंबई सेंट्रल, चेन्नई एगमोर,नागपुर,पटना, पुणे,रायपुर, बेंगलुरु, सिटी,सिकंदराबाद, सूरत,सोलापुर,त्रिसुर, थाने, तिरुपति, तिरुअनंतपुरम,अंबाला कैंट, वीरांगना लक्ष्मीबाई, यशवंतपुर,प्रयागराज,अलीगढ़,औरंगाबाद, अलवर बरेली बेलगांव बेंगलुरु कैंट बड़ोदरा वाराणसी,बसई रोड, बोरीवली,विजयवाड़ा, कानपुर सेंट्रल, दिल्ली सराय रोहिल्ला, दिल्ली शाहदरा, दुर्ग,दावणगेरे, फरीदाबाद, गुड़गांव, गाजियाबाद, हिसार, जोधपुर, केनगिरी, कृष्णारापुरम, लखनऊ, मडगांव, बेंगलुरु, सेंट्रल, मदुरई, मैसूर, नेल्लोर, निजामुद्दीन, पलक्कड़, पनवेल, कोल्लम, राजेंद्र नगर, रानी कमलापति, रांची, रोहतक, सालेम, सियालदह, तमबरम, तिरुनेलवेली, कृष्णा पल्ली, तिरूपुर, हुबली और उदयपुर सिटी स्टेशन शामिल है। आपको इन स्टेशनों पर स्थित आईआरसीटीसी के रेस्टोरेंट में भी यह व्यवस्था मिलेगी और अगर आपकी इन स्टेशनों से से गुजरती है, तो ऑनलाइन बुकिंग करने के बाद आपको आपकी सीट पर भी सात्विक नाश्ता और भोजन की थाली पहुंच जाएगी। जो बिना लहसुन प्याज के बना होगा और उसमें सेंधा नमक का उपयोग किया गया होगा।
देखें नवरात्रि स्पेशल आइटम और उसकी कीमतें
- मखमली पनीर के साथ साबूदाना खिचड़ी की मिनी थाली - कीमत 279 रुपए
- मलाई कोफ्ता के साथ साबूदाना खिचड़ी की मिनी थाली- 289 रुपए
- दही के साथ साबूदाना खिचड़ी- 229 रुपए
- मखमली पनीर के साथ साबूदाना पराठा - 299 रुपए
-मलाई कोफ्ता करी के साथ साबूदाना पराठा- 309 रुपए
- सीताफल खीर 100 ग्राम- 99 रुपए
- सीताफल खीर 500 ग्राम- 459 रुपए
- पनीर मखमली 500 ग्राम- 399 रुपए
- मलाई कोफ्ता करी 500 ग्राम -459 रुपए
- सिंघाड़ा आलू पराठा 3 पीस - 199 रुपए
- दही के साथ साबूदाना पराठा - 229 रुपए
- मखमली पनीर के साथ सिंघाड़ा आलू पराठा - 279 रुपए
- मलाई कोफ्ता करी के साथ सिंघाड़ा आलू पराठा - 289 रुपए
- दही के साथ घड़ा आलू पराठा- 229 रुपए
- इमली की चटनी और दही के साथ आलू चाप 5 पीस - 229 रुपए
- 4 पीस साबूदाना टिक्की दही के साथ 209 रुपए
इसके साथ ही साथ IRCTC द्वारा रेल यात्रियों के लिए साबूदाना की खिचड़ी, साबूदाना बड़ा, उपवास प्लेटर, दही के साथ मीठी लस्सी, रबड़ी, अंगूर रबड़ी और नवरात्रि स्पेशल थाली के साथ-साथ फलाहारी थाली का भी इंतजाम किया गया है।
नवरात्रि स्पेशल थाली में पूरी शाही पनीर आलू जीरा राइस फ्रूट रायता साबूदाना पापड़ और मिठाई रहेगा। इसी तरह फलाहारी थाली में आलू सब्जी, साबूदाना खिचड़ी, फलाहारी नमकीन, दही, सिंघाड़ा की पूरी और मिठाई रहेगा।