
- Home
- /
- Top Stories
- /
- Arjun Rampal X Account...
Arjun Rampal X Account Hacked: Arjun Rampal का X अकाउंट हुआ हैक, एक्टर ने पोस्ट शेयर कर फैंस से की ये गुजारिश

Arjun Rampal X Account Hacked: अर्जुन रामपाल उन एक्टर्स में शुमार रहे हैं, जो अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब चर्चा में रहे हैं. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं. वहीं अब खबर है कि एक्टर का एक्स हैंडल हैक हो गया है और उन्होंने खुद इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी है, एक्टर ने फोटो शेयर कर अपने फैंस से एक गुजारिश की है.
अर्जुन रामपाल का एक्स अकाउंट हैक
अर्जुन रामपाल ने इंस्टाग्राम पर एक्स (X) लोगो (Arjun Rampal X Account Hacked) की एक फोटो शेयर की है. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा- 'अच्छी खबर नहीं है. मेरा एक्स हैंडल हैक हो गया है. प्लीज किसी भी ट्वीट या मैसेज का आप लोग रिप्लाई न दें. अकाउंट हैक हो गया है.' एक्टर के इस पोस्ट पर उनकी पार्टनर मॉडल गैब्रिएला ने भी शॉकिंग इमोजी शेयर किया है. बता दें, कुछ दिनों पहले ही बॉलीवुड के फेमस गीतकार जावेद अख्तर (Javed Akhtar) का भी एक्स हैंडल हैक हो गया था. वहीं, नोरा फतेही से लेकर दीपिका पादुकोण तक के अकाउंट पहले हैक हो चुके हैं.
थाईलैंड में शूटिंग कर रहे हैं अर्जुन
बता दें, अर्जुन रामपाल जल्द ही आदित्य धर की डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म की शूटिंग इन दिनों बैंकॉक में चल रही है. अर्जुन के अलावा इस फिल्म में संजय दत्त, रणवीर सिंह, आर माधवन और अक्षय खन्ना भी अहम भूमिका में नजर आएंगे. फिलहाल इस फिल्म के नाम की घोषणा नहीं हुई है. वहीं एक्टर को आखिरी बार फिल्म Crakk में विद्युत जामवाल (Vidyut Jammwal) के साथ देखा गया था. ये फिल्म सिनेमाघरों में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी.
