- Home
- /
- Top Stories
- /
- सहानपुर मे चुनाव से...
सहानपुर मे चुनाव से पहले बडी साजिश का भंडाफोड़, अवैध शस्त्र फैक्ट्री में दो दर्जन बने अधबने हथियार बरामद
सहारनपुर: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर द्वारा अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे धरपकड अभियान के क्रम में आगामी विधान सभा चुनाव 2022 के दृष्टिगत प्रभारी निरीक्षक सदर बाजार ने मुखबिर की सूचना के आधार पर मौहल्ला न्यू आवास विकास कालोनी मे खाली पडे मकान मे समय करीब 16.50 बजे एक अभियुक्त शाहिद पुत्र असफाक निवासी मैन बाजार कस्बा व थाना किठौर जनपद मेरठ को अवैध तमंचे, बन्दूक रिवाल्वर असलाह कुल 22 बने व अधबने व शस्त्र बनाने के उपकरणो के साथ गिरफ्तार किया गया.
मिली जानकारी के मुताबिक़ पकडे गये अभि0 का साथी शकील पुत्र नामालूम निवासी ग्राम खिवाई थाना सरूरपुर जनपद मेरठ मौके से दीवार कूदकर भागने मे सफल रहा, जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी है तथा अभियुक्त शाहिद उपरोक्त के विरूद्ध अन्य राज्य/जनपद के भिन्न भिन्न थानो मे काफी अभियोग पंजीकृत है अभि0 की गिरफ्तारी व बरामदी के सम्बन्ध मे थाना सजर बाजार पर अभियोग दर्ज करते हुए अभियुकत शाहिद उपरोक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है.