Top Stories

मजदूर के बेटे के नाम एआरटीओ ने कार टैक्स का भेज दिया डेढ़ लाख का नोटिस

सुजीत गुप्ता
28 Dec 2021 11:05 AM IST
मजदूर के बेटे के नाम एआरटीओ ने कार टैक्स का भेज दिया डेढ़ लाख का नोटिस
x

मजदूर के बेटे के नाम एआरटीओ कार्यालय ने डेढ़ लाख रुपए का टैक्स जमा करने का नोटिस जारी किया है। नोटिस मिलने के बाद से वह कार्यालय के चक्कर काट रहा है। पीड़ित ने बताया कि उसके पास केवल साइकिल है। औरैया के दिबियापुर के सेहुद गांव निवासी सुरेश चंद्र मजदूर हैं। उनका 16 साल का बेटा सुधीर भी मजदूरी करता है। दो दिन पहले सुरेश चंद्र को डाक से एक नोटिस मिला जो अंग्रेजी में था। इस पर सुरेश ने गांव में किसी से नोटिस पढ़वाया तो पता चला कि एआरटीओ कार्यालय ने टैक्स जमा न करने पर डेढ़ लाख रुपये जुर्माने का नोटिस भेजा है।

पीड़ित सुरेश ने बताया कि उसके बेटे सुधीर के पास कोई भी मोटर वाहन नहीं है। केवल एक साइकिल जिससे वह दिबियापुर में एक धर्मशाला में चौकीदारी करने जाता है। नोटिस मिलने के वाद वह अब अफसरों के चक्कर काट रहा है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। नोटिस मिलने के बाद से उसके यहां सभी लोग परेशान हैं। इस संबंध में एआरटीओ कार्यालय का कहना है कि एक कार का टैक्स जमा नहीं है जिस पर जुर्माना लगाया गया है अगर कार उसकी नहीं है तो फाइल चेक की जाएगी कि कहां त्रुटि हुई है?

सुजीत गुप्ता

सुजीत गुप्ता

    Next Story