- Home
- /
- Top Stories
- /
- आर्यन खान ड्रग्स केसः...
आर्यन खान ड्रग्स केसः आरोपों के बीच एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े पहुंचे दिल्ली
मुंबई ड्रग पार्टी मामले की जांच कर रहे एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े ख़ुद पर लग रहे आरोपों के बीच सोमवार रात दिल्ली पहुंचे हैं.
समाचार एजेंसी एएनआई से उन्होंने कहा, "मुझे यहां तलब नहीं किया गया है बल्कि मैं किसी दूसरे उद्देश्य से यहां आया हूं. मुझ पर बेबुनियाद आरोप लगाए जा रहे हैं."
इस बीच ड्रग्स मामले की जांच में वानखेड़े की भूमिका की जांच के लिए एनसीबी ने आंतरिक जांच शुरू कर दी है.
एनसीबी के डिप्टी डायरेक्टर जनरल ज्ञानेश्वर सिंह ने कहा है कि "डायरेक्टर जनरल के निर्देश पर मुख्य सतर्कता अधिकारी ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है."
दरअसल क्रूज़ मामले में स्वतंत्र गवाह प्रभाकर साईल ने एक एफिडेविट के जरिए आरोप लगाया कि कोरे कागज को पंचनामा बताते हुए उनके हस्ताक्षर कराए गए.
प्रभाकर ने दावा किया है कि केपी गोसावी और सैम डिसूजा को 18 करोड़ की डील करते हुए उन्होंने सुना. जिसमें गोसावी और सैम ने कथित तौर पर 8 करोड़ रुपये एनसीबी के अधिकारी समीर वानखेड़े को देने की बात कही.
इस दावे के बाद प्रभाकर साईल सोमवार को मुंबई क्राइम ब्रांच के दफ़्तर पहुंचे, जिसके बाद उन्हें पुलिस सुरक्षा दी गई है.
NCB Mumbai Zonal Director Sameer Wankhede reaches Delhi amid allegation of payoff in the drugs case involving actor Shah Rukh Khan's son Aryan
— ANI (@ANI) October 25, 2021
"I have not been summoned. I've come here for a different purpose. Allegations against me are baseless," he says. pic.twitter.com/FJGuQE8KYt