- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- जानें वजह? जमानत मिलने...
जानें वजह? जमानत मिलने के बाद पहली बार एनसीबी के दफ्तर क्यों पहुंचे आर्यन खान
मुंबई क्रूज ड्रग्स केस में जमानत पर रिहा आर्यन खान आज नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के ऑफिस पहुंचे। बॉम्बे हाईकोर्ट ने उन्हें 14 शर्तों के साथ जमानत दी थी। उनमें से एक शर्त यह भी थी कि हर शुक्रवार सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे के बीच उन्हें एनसीबी ऑफिस में पेश होना है। उनके जेल से छूटने के बाद यह पहला शुक्रवार है। बेल मिलने के बाद आर्यन की यह पहली पेशी है।
14 शर्तों के साथ जमानत
आर्यन खान के अलावा उनके दोस्त अरबाज मर्चेंट और मॉडल मुनमुन धमेचा को भी बॉम्बे हाईकोर्ट ने जमानत दे दी थी। आर्यन खान की जमानत की शर्तों में है कि वह पुलिस को बिना बताए मुंबई नहीं छोड़ सकते और उन्हें हर शुक्रवार जांच एजेंसी के सामने पेश होना है। कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि अगर आरोपी किसी भी शर्त का उल्लंघन करता है, तो एनसीबी उनकी जमानत रद्द करने के लिए सीधे विशेष न्यायाधीश / अदालत में आवेदन करेगा।
3 अक्टूबर को एनसीबी ने पकड़ा
आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा को एनसीबी ने 3 अक्टूबर को क्रूज से पकड़ा था और प्रतिबंधित दवाओं के कब्जे, खपत, बिक्री / खरीद और साजिश और उकसाने के लिए एनडीपीएस अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था।