Top Stories

चीन के मुद्दे पर पीएम मोदी पर असदुद्दीन ओवैसी ने साधा निशाना, बोले-चीन का नाम तक नहीं लेते पीएम

Asaduddin Owaisi targets Modi on China issue
x

 असदुद्दीन ओवैसी।

हाल ही में चीन ने एक नक्शा जारी कर अरुणाचल प्रदेश और अक्साई चिन को अपना हिस्सा बताया है। पढ़िए पूरी खबर...

India-China Border Dispute: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन औवैसी ने चीन के मुद्दों को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी को घेरा है। चीन को लेकर हैदराबाद के सांसद ओवैसी ने कहा कि ये सरकार के लिए खतरे की घंटी है। उन्होंने आगे कहा कि इसके बावजूद पीएम मोदी चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ बैठक के लिए अनुरोध कर रहे हैं।

असदुद्दीन ओवैसी ने सिलसिलेवार ट्वीट करते हुए चीन की कारगुजारियों के हवाले से केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है। ओवैसी ने कहा है कि सैटेलाइट से पता चलता है कि चीन की ओर से अक्साई चिन में अंडरग्राउंड सैन्य निर्माण बढ़ाया जा रहा है। इस मामले पर भारत की प्रतिक्रिया डरपोक और कमजोर नहीं हो सकती। हमें चीन के सामने खड़े होने की जरूरत है।

चीन का नाम तक नहीं लेते पीएम- ओवैसी

ओवैसी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि हमारे पास ऐसे प्रधानमंत्री हैं जो चीन का नाम तक नहीं लेते हैं। ओवैसी ने मोदी सरकार पर संसद में चीन मामलों पर चर्चा नहीं करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा यह एक ऐसी सरकार है जो चीन मामले को लेकर संसद में बहस को रोक देती है।

विशेष सत्र की मांग की

असदुद्दीन औवैसी ने दोनों देशों के बीच सीमा संकट को लेकर और भारत-चीन नीति पर चर्चा के लिए संसद के विशेष सत्र की मांग की है। उन्होंने कहा कि चाहे मणिपुर हो या लद्दाख सरकार ने भारत की जनता को अंधेरे में रखने का काम किया है। चीन ने बीते दिनों एक नया नक्शा जारी किया था जिसमें अरुणाचल प्रदेश और अक्साई चिन को अपना क्षेत्र बताया था। यह पहली बार नहीं है जब इस तरह से अपनी विस्तारवादी नीति को अंजाम दिया है। इससे पहले अप्रैल में चीन ने अरुणाचल प्रदेश के 11 जगहों के नाम को बदलने की मंजूरी दी थी।

Also Read: यूपी कांग्रेस अध्यक्ष का बयान, अजय राय बोले- 2024 का साल कांग्रेस का है

उद् भव त्रिपाठी

उद् भव त्रिपाठी

इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के सेंटर ऑफ मीडिया स्टडीज से स्नातक पूर्ण किया हूं। पढ़ाई के दौरान ही दैनिक जागरण प्रयागराज में बतौर रिपोर्टर दो माह के कार्य का अनुभव भी प्राप्त है। स्नातक पूर्ण होने के पश्चात् ही कैंपस प्लेसमेंट के द्वारा haribhoomi.com में एक्सप्लेनर राइटर के रूप में चार महीने का अनुभव प्राप्त है। वर्तमान में Special Coverage News में न्यूज राइटर के रूप में कार्यरत हूं। अध्ययन के साथ साथ ही कंटेंट राइटिंग और लप्रेक लिखने में विशेष रुचि है।

    Next Story