- Home
- /
- Top Stories
- /
- Asam Breaking News :...
Asam Breaking News : ब्रह्मपुत्र नदी पर हुआ भयानक नाव दुर्घटना,100 यात्री के लापता होने की खबर
जोरहट: असम में ब्रह्मपुत्र नदी पर भयानक नाव दुर्घटना हुई है. जहा यात्रियों से भरी दो नावों में टक्कर हो गई. हादसे के बाद कई लोगों को लापता होने की खबर है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, दोनों नावों में करीब 100 यात्री सवार थे. एक बोट माजुली से नीमतीघाट की ओर जा रही थी जबकि दूसरी इसकी विपरीत दिशा में जा रही थी.यह घटना जोरहट जिले के नीमतीघाट की बताई जा रही है.
Big Boat accident at nimati ghat.@PMOIndia @himantabiswa @sarbanandsonwal @DcMajuli pic.twitter.com/QOZEZNk8G9
— Pronb Jyoti Baruah (@PronabPb) September 8, 2021
इस नाव दुर्घटना पर राज्य के सीएम हेमंत बिस्वा सरमा ने दुख जताया है.साथ ही माजुली और जोरहाट जिला प्रशासन को एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की मदद से बचाव अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने अपने मंत्री बिमल बोरा को शीघ्र माजुली पहुंचकर स्थिति का जायजा लेने को कहा है. सीएम ने अपने प्रधान सचिव समीर सिन्हा को लगातार घटनाक्रम पर निगाह रखने के निर्देश दिए हैं।