Top Stories

मौसी का भांजे से थे अवैध संबंध, खेत में दोनों की लाश और ...

Shiv Kumar Mishra
28 Sept 2021 4:49 PM IST
मौसी का भांजे से थे अवैध संबंध, खेत में दोनों की लाश और ...
x

फतेहपुर। गांव में लगे ईट भट्टे के पीछे स्थित प्रेमी युगल के शव मिलने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। दोनों की पहचान मौसी और भांजे के रूप में हुई है। दोनों के बीच काफी समय से प्रेम प्रसंग चला आ रहा था। दोनों के शव मिलने की जानकारी पर परिवारजनों में कोहराम मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। मौके से मोबाइल फोन, जहरीला पाउडर और पानी की बोतल मिली है। फॉरेंसिंग टीम ने भी घटनास्थल का निरीक्षण कर वहां से साक्ष्य एकत्र किए हैं।

मंगलवार की सवेरे थरियांव थाना क्षेत्र के एक गांव में ईट भट्टे के पीछे स्थित खेत में जंगल में खेती-बाड़ी के सिलसिले में गए ग्रामीणों ने एक युवक और युवती के शव पडे हुए देखें। लड़का और लड़की के शव मिलने से गांव भर में हड़कंप मच गया। थोड़ी ही देर में ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। इसी बीच ग्रामीणों की ओर से पुलिस को मामले की जानकारी दे दी गई। सूचना पाते ही पुलिस गांव में पहुंची और दोनों शव कब्जे में लेकर उनकी शिनाख्त कराई। ग्रामीणों ने दोनों की शिनाख्त मौसी और भांजे के रूप में की।

बताया जा रहा है कि दोनों का पिछले काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। बताया जा रहा है कि थरियांव थाना क्षेत्र के एक गांव में 18 वर्षीय युवती की बहन की शादी ललौली क्षेत्र में हुई है। बहन के परिवार में रिश्तेदार 25 वर्षीय भांजे का हरियाणा के गांव में आना जाना था। करीब डेढ़ वर्ष से उसका रिश्ते में लगने वाली मौसी के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। लेकिन युवक पहले से ही शादीशुदा था और हुसैनगंज थाना क्षेत्र की युवती के साथ उसका विवाह हुआ था। शादी के बाद उसके दो बच्चे भी हैं।

बताया जा रहा है कि सोमवार की रात तकरीबन 8.00 बजे उसने मोबाइल से फोन करके अपनी प्रेमिका मौसी को गांव से बाहर बुलाया था। उसके बुलाने के बाद युवती भी बताए स्थान पर चली गई थी। देर रात भी युवती घर लौट कर नहीं आई थी। मंगलवार की सवेरे पड़ोस के गांव बनती सादात में ईट भट्टे के पीछे धान के खेत के पास दोनों के शव पड़े देखकर ग्रामीणों में सनसनी फैल गई। पुलिस ने मौके से जहरीले पदार्थ की एक पुड़िया, पानी की बोतल और एक मोबाइल फोन बरामद किया है। इंस्पेक्टर सत्येंद्र सिंह भदोरिया एवं हसुआ चौकी प्रभारी अनिरुद्ध द्विवेदी ने बताया है कि प्रथम दृष्टया प्रेमी युगल ने जहर खाकर जान दी है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।


Next Story