- Home
- /
- Top Stories
- /
- ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज...
Top Stories
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर शेन वार्न के निधन से मचा हड़कंप
अभिषेक श्रीवास्तव
4 March 2022 7:51 PM IST
x
Shane Warne:
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के दिग्गज शेन वार्न का 52 साल की उम्र में 'संदिग्ध दिल का दौरा' से निधन की खबर आ रही है. शेन वॉर्न थाईलैंड में मौजूद थे. जानकारी के मुताबिक शेन वॉर्न अपने विला में मौजूद थे, और उन्हें बेसुध पाया गया.
वार्न ने आज ही सुबह ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रॉड मार्श के निधन पर दुख जताया था। वार्न ने लिखा था- रॉड मार्श के निधन की खबर सुनकर दुख हुआ। वह हमारे महान खेल के लीजेंड थे और कई युवा लड़कों और लड़कियों के लिए प्रेरणा थे। रॉड ने क्रिकेट की बहुत परवाह की और बहुत कुछ दिया-खासकर ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाडिय़ों को। रोस और परिवार को ढेर सारा प्यार और ढेर सारा प्यार भेजना।
अभिषेक श्रीवास्तव
Next Story