Top Stories

जीजा से बहन की मौत का बदला लेने के लिए रची थी लूट की साजिश, खुलासा हुआ तो सब हैरान

जीजा से बहन की मौत का बदला लेने के लिए रची थी लूट की साजिश, खुलासा हुआ तो सब हैरान
x

साहिबाबाद। गाजियाबाद के साहिबाबाद स्थित लिंक रोड थाने के पास वैशाली मेट्रो स्टेशन के नीचे 27 अप्रैल को कलेक्शन एजेंट से हुई 8 लाख की लूट का पुलिस ने खुलासा किया है। एसपी सिटी सेकंड ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि कलेक्शन एजेंट सुनील कुमार जाटव ने अपने जीजा अनुज से बदला लेने के लिए फर्जी लूट की घटना की योजना तैयार की थी।

योजना में सफल होने के लिए आरोपी ने खोड़ा के दोस्त को गुमराह करके उसे पैसों से भरा बैग दे दिया था। फिलहाल पुलिस ने आरोपी एजेंट को गिरफ्तार कर दोस्त के घर से 7.68 लाख रुपयों से भरा बैग भी बरामद कर लिया।

एएसपी अभिजीत आर शंकर का कहना है कि घटना में टीमों ने 50 से अधिक सीसीटीवी फुटेज और कलेक्शन एजेंट के फोन की सीडीआर खंगाली। कंपनी से लेकर मोबाइल शॉप के लोगों से पूछताछ की, जिसमें कई ऐसे तथ्य सामने आए जिसके बाद कलेक्शन एजेंट सुनील कुमार जाटव पर शक गहरा गया। उससे सख्ती से पूछताछ की, जिसमें उसने अपनी झूठी कहानी का भंडाफोड़ किया।

आरोपी ने बताया कि बहन की शादी फिरोजाबाद निवासी अनुज से हुई थी। जीजा भी साहिबाबाद मंडी के पास मास्टर पे कंपनी में पैसे कलेक्शन का काम करते हैं। तीन माह पूर्व बहन की डिलीवरी के दौरान बच्चे समेत मौत हो गई थी। उसका आरोप था कि जीजा ने बहन के इलाज में लापरवाही बरती थी। बाद में जीजा गुपचुप तरीके से दूसरी शादी करने की तैयारी में था। तभी से वह जीजा से बदला लेना चाहता था। पुलिस की जांच में जीजा पर लगे आरोपों की पुष्टि नहीं हुई।

थाना प्रभारी बिजेश कुमार सिंह का कहना है कि 26 अप्रैल को जीजा ने साले सुनील को कई दुकानों से कलेक्शन करने के लिए कहा। 27 अप्रैल को खोड़ा, विजयनगर, वैशाली और वसुंधरा की दुकानों से जीजा के अकाउंट के 5 लाख 500 रुपये और अपने खाते के 2 लाख 68 हजार रुपये कलेक्शन कर कंपनी लौट रहा था। इस बीच उसने बाइक खराब होने पर स्कूटी बदली। मौका मिलने पर खोड़ा के दोस्त कुंदन को व्हाट्सऐप कॉल कर वैशाली स्टेशन बुलाया और उसे पैसों से भरा बैग दे दिया। आरोपी ने दोस्त को भी जरूरी काम से दूसरी जगह जाने की बात कहकर गुमराह किया था, फिर बाद में व्हाट्सऐप कॉल डिलीट कर दी।

पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी ने बहलोलपुर में एक प्लाट खरीदा था। उसकी रकम अदा करने के लिए जीजा अनुज के पैसे गायब कर लूट की फर्जी कहानी रची थी। इस तरह वह जीजा को झटका देकर अपने गलत मंसूबों में कामयाब होना चाहता था, लेकिन पुलिस ने उसकी फर्जी कहानी का भंडाफोड़ कर दिया। एसपी सिटी सेकेंड ज्ञानेंद्र सिंह का कहना है कि जीजा की तहरीर पर आरोपी सुनील के खिलाफ झूठी लूट की सूचना देने और पुलिस को गुमराह करने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

अभिषेक श्रीवास्तव

अभिषेक श्रीवास्तव

    Next Story