Top Stories

फिर बढ़ी आजम खान की मुश्किलें, जौहर ट्रस्ट को सरकार का नोटिस, जानिए पूरा मामला

Azam Khan Jauhar Trust will have to vacate government notice within seven days
x

फिर बढ़ी आजम खान की मुश्किलें

आजम खान के जौहर ट्रस्ट को खाली करने का सरकारी नोटिस मिला है। खाली करने के लिए सात दिन का समय दिया गया है। पढ़िए पूरी खबर...

Azam Khan News: समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान की दिन ब दिन बढ़ती ही जा रही हैं। अब आजम खान के जौहर ट्रस्ट को सरकारी नोटिस मिली है। नोटिस में कहा गया है कि हफ्ते भर के भीतर भवन खाली कर दें। बता दें कि सपा दफ्तर और रामपुर पब्लिक स्कूल खाली करने की नोटिस चस्पा की गई है। इस मामले में सरकार का पत्र मिलते जिलाधिकारी ने पांच सदस्यों की कमेटी भी बना दी है। आजम के जौहर ट्रस्ट को जिला विद्यालय निरीक्षक की ओर से नोटिस मिला है।

इससे पहले मंगलवार को उत्तर प्रदेश की कैबिनेट ने मुहम्मद अली जौहर ट्रस्ट को लीज पर दी गई 41,000 वर्ग फुट से अधिक की जमीन को वापस लेने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी और इसे राज्य सरकार के माध्यमिक शिक्षा विभाग को सौंपने का आदेश दी थी।

सात दिनों के भीतर भवन को खाली करने का निर्देश

जिला विद्यालय निरीक्षक, इस जिले में माध्यमिक शिक्षा विभाग का एक अधिकारी हैं। इस नोटिस में कैबिनेट के निर्णय का हवाला देते हुए सात दिनों के भीतर भवन को खाली करने का निर्देश दिया गया है। यूपी सरकार ने मंगलवार को जारी एक बयान में कहा था कि रामपुर जिले के पुराने मुर्तजा उच्चतर माध्यमिक स्कूल (क्षेत्र 41,181 वर्ग फुट), जिसमें जिला विद्यालय निरीक्षक और बेसिक शिक्षा अधिकारी का कार्यालय स्थित था, 30 वर्षों के लिए सालाना 100 रुपये की दर पर मौलाना मुहम्मद अली जौहर ट्रस्ट, रामपुर को आबंटित किया गया था, लीज पर आबंटित भवन/ भूमि को वापस लेने और इस भवन / भूमि का स्वामित्व राज्य सरकार (माध्यमिक शिक्षा विभाग) में निहित करने का प्रस्ताव मंजूर किया गया है।

सपा नेता और यूपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री, पत्नी और बेटे समेत जेल में बंद हैं। बता दें कि फर्जी जन्म प्रमाण पत्र मामले में रामपुर की अदालत द्वारा दोषी करार दिए जाने के बाद आजम खान, उनकी पत्नी तंजीन फातिमा और बेटा अब्दुल्ला आजम को सजा सुनाई है।

Also Read: राजस्थान में ईडी की बड़ी कार्रवाई, IAS अधिकारी के ठिकानों समेत 25 जगहों पर ED की रेड

उद् भव त्रिपाठी

उद् भव त्रिपाठी

इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के सेंटर ऑफ मीडिया स्टडीज से स्नातक पूर्ण किया हूं। पढ़ाई के दौरान ही दैनिक जागरण प्रयागराज में बतौर रिपोर्टर दो माह के कार्य का अनुभव भी प्राप्त है। स्नातक पूर्ण होने के पश्चात् ही कैंपस प्लेसमेंट के द्वारा haribhoomi.com में एक्सप्लेनर राइटर के रूप में चार महीने का अनुभव प्राप्त है। वर्तमान में Special Coverage News में न्यूज राइटर के रूप में कार्यरत हूं। अध्ययन के साथ साथ ही कंटेंट राइटिंग और लप्रेक लिखने में विशेष रुचि है।

    Next Story