- Home
- /
- Top Stories
- /
- बीए की छात्रा हो गयी...
बीए की छात्रा हो गयी कॉलेज से गायब, पुलिस को अब तक नहीं मिला कोई सुराग
यूपी के कानपुर शहर में एक परिवार के होश तब उड़ गए जब उनके घर की बेटी अपने कॉलेज से देर शाम घर नहीं पहुंची। मामला कानपुर शहर के शिवराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित एक गांव का है। बताया जा रहा है कि गुमसुदा लड़की स्नातक में बीए की छात्रा थी।
बीते दिन सुबह 10 बजे छात्रा अपने घर से कॉलेज के लिए निकली थी। इसके बाद देर शाम तक ना तो लड़की घर वापस आयी और ना ही उसके विद्यालय से कोई सुचना उसके परिजनों को मिल सकी।
देर शाम तक जब गुमशुदा लड़की अपने घर नहीं पहुंची तो उसके परिजनों को चिंता होने लगी। किसी भी तरह के अनहोनी की आशंका के मद्देनजर उन्होंने घटनास्थल के नजदीकी थाने शिवराजपुर में गुमशुदगी का मामला दर्ज करा दिया। पुलिस ने मामले के विषय में प्राथमिकी दर्ज किया और तत्काल जांच शुरू कर दी।
पुलिस ने अब तक की जांच में कई लोगों से पूछताछ की है। संबंधितों से की गयी पूछताछ और अर्जित जानकारी से अब तक कोई सुराग सामने नहीं आया हैं। पुलिस ने बताया कि दर्ज प्राथमिकी की जांच पुलिस द्वारा गम्भीरतापूर्वक किया जा रहा है। पुलिस द्वारा घटनाक्रम की जांच और विवेचना की जा रही है जल्द ही परिणाम सामने होंगे।