Top Stories

बंदर की करतूत से तीन माह के मासूम बच्चे की गई जान

बंदर की करतूत से तीन माह के मासूम बच्चे की गई जान
x

उत्तर प्रदेश के बागपत में हैरान करने वाली घटना सामने आई है जहां शनिवार देर रात एक मकान के कमरे में सो रहे तीन माह के मासूम को बंदर उठाकर ले गया। परिजनों के तलाश करने पर बच्चा पानी की टंकी में पड़ा मिला। परिजनों ने मासूम को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मासूम की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

बतादें कि गढ़ी कलंजरी गांव मे शनिवार रात करीब 12 बजे एक मकान के कमरे में तीन माह का केशव पुत्र प्रिंस चारपाई पर सो रहा था इसी दौरान उसे बंदर उठा कर ले गया। बच्चा चारपाई पर न दिखने पर परिजनों ने उसकी घंटो तलाश की लेकिन उसका पता नही लगा।

जैसे ही परिजन घर की छत पर पहुंचे तो बच्चा पानी की टंकी में पड़ा मिला। परिजन उसे दिल्ली के अस्पताल भी लेकर गए, जहां बच्चे को मृत घोषित कर दिया। इस घटना से जहां परिवार में गम का माहौल है। वहीं गांव में अधिकारियों के खिलाफ रोष व्याप्त है कि गांव से बंदर नहीं पकड़वाए जा रहे थे, जबकि वे कई बार इसकी मांग कर चुके हैं।


Next Story