उत्तर प्रदेश

ट्रेन की तरफ दौड़ने लगी युवती, यह देख लोगों की थम गई सांस, फिर तो...चालक ने किया ऐसा काम कि...

ट्रेन की तरफ दौड़ने लगी युवती, यह देख लोगों की थम गई सांस, फिर तो...चालक ने किया ऐसा काम कि...
x

प्रतीकात्मक फोटो

बागपत। प्लेटफार्म से ट्रेन के चलते ही रेलवे ट्रैक पर एक युवती ने दौड़ लगा दी। यह नजारा देख आसपास के लोग की भी सांसे थम गईं और वे अनहोनी की आशंका जताने लगे। ट्रेन चालक भी ये देख सन्न रह गया आखिर ये ऐसा क्यों कर रही है लेकिन चालक की सुझबुझ दिखाते हुए तुरंत ट्रेन रोक दी।

बतादे कि दिल्ली-सहारनपुर वाया शामली रेलमार्ग पर सोमवार दोपहर शामली से दिल्ली को जा रही ट्रेन स्टेशन पर रुकी। चालक ने ट्रेन को प्लेटफार्म से आगे की तरफ बढ़ाया, तभी बड़ागांव फाटक के पास रेलवे ट्रैक पर एक युवती दौड़ती हुई ट्रेन की तरफ आती दिखी। चालक ने सूझबूझ दिखाकर, तुरंत ही ट्रेन को रोक दिया।

करीब दो मिनट ट्रेन रुकी रही, तो युवती भी ठहर गई और ट्रैक से हट गई। इस पर चालक ने इंजन से बाहर आकर युवती पर नजर रखी और आराम से ट्रेन को आगे बढ़ाया। संभवत चालक को लगा कि दौड़ती हुई युवती खुदकुशी करना चाहती है। ट्रेन के गुजरने के बाद युवती ने ट्रैक पार किया और पहले से ही खड़े आटो में सवार होकर बड़ागांव की तरफ चली गई।



अभिषेक श्रीवास्तव

अभिषेक श्रीवास्तव

    Next Story