![](/images/clear-button-white.png)
- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- बजरंग दल ने फूंका...
![बजरंग दल ने फूंका पाकिस्तान का पुतला बजरंग दल ने फूंका पाकिस्तान का पुतला](https://www.specialcoveragenews.in/h-upload/2021/10/10/328934-whatsappimage2021-10-09at85538pm.webp)
शामली नगर के शिव चौक पर कश्मीर में हिन्दुओं की हत्या किये जाने के विरोध में बजरंग दल शामली नगर सह संयोजक अर्जुन गौतम व कैराना प्रखण्ड सह संयोजक सोनू शर्मा के नेतृत्व में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा पाकिस्तान का पुतला दहन करके विरोध प्रदर्शन किया गया।
जिसमे अर्जुन गौतम ने बताया कि कश्मीर में एक बार फिर से 1990 के दशक जैसा चुन चुन कर हिंदुओं की हत्याएं की जा रही है। यह सब सीमा पार से पाकिस्तान प्रेरित आतंकवादियों द्वारा किया जा रहा है। जम्मू कश्मीर से धारा 370 और 35A के हटने के बाद अब अफगानिस्तान में तालिबानी शासन के कारण आतंकवादी घटनाओं में एकाएक वृद्धि हुई है।
प्रदर्शन कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में लक्ष्मीनगर विभाग संयोजक विशाल निर्वाल उपस्थित रहे जिसमे उन्होंने कहा कि बजरंग दल कश्मीर के हिंदू समाज के साथ पूरी शक्ति से खड़ा है। लगातार हो रहे हिंदुओं पर हमलों के विरोध में बजरंग दल आज 9 अक्तुबर को देश भर में प्रदर्शन कर रहा है। कश्मीरी हिंदुओं के साथ पूरा देश खड़ा है इन प्रदर्शनों के द्वारा यह संदेश देने का काम किया जा रहा है।
प्रदर्शन में विश्व हिंदू परिषद नगर अध्यक्ष अक्षय मलिक,बजरंग दल नगर सप्ताहिक मिलन प्रमुख आशीष कुमार,नगर विद्यार्थी प्रमुख विपिन तोमर,गोविंदा सैनी,वैभव कुमार,संयम गर्ग,वासु गर्ग,रितिक अरोरा,सूरज कुमार,राहुल कुमार,सागर गोयल,दीपक वर्मा,विशाल कुमार,मुकेश सैनी,सोनू,सतेंद्र कुमार, तुषार कुमार आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।