- Home
- /
- Top Stories
- /
- ट्रक-बाइक की जबरदस्त...
ट्रक-बाइक की जबरदस्त टक्कर में पिता-पुत्र समेत तीन की मौत
प्रतीकात्मक फोटो
उत्तर प्रदेश के बलिया(ballia) में मंगलवार तड़के बड़ा सड़क हादसा हो गया जिसमें पिता-पुत्र समेत तीन की मौत हो गयी। ये हादसा ट्रक-बाइक की टक्कर में हुआ, हादसे में मोटरसाइकिल भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी। पुलिस ने ट्रक और चालक को पकड़ लिया है।
सिकंदरपुर कस्बा के मोहल्ला मिल्की निवासी 32 वर्षीय मनोज राजभर अपने पुत्र पांच वर्षीय आलोक व भतीजा 16 वर्षीय रोहित के साथ अपने ससुराल इलाके के मटूरी गांव जा रहा था। बताया जाता है कि बिल्थरारोड-सिकंदरपुर मार्ग पर नवरतनपुर चट्टी के पास एक वाहन को ओवरटेक करने के दौरान सामने से आ रहे ट्रक से बाइक की टक्कर हो गयी।
इस दुर्घटना में तीनों की मौके पर ही मौत हो गयी। घटना के बाद पुलिस ने पीछा कर ट्रक व चालक को पकड़ लिया। खबर मिलते ही परिवार व नाते रिस्तेदार रोते बिलखते पहुंच गये। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो ट्रक में फंसी बाइक करीब आधा किमी दूर तक घसीटती हुई चली गयी थी। लोगों का कहना है कि मनोज बेटा व भतीजा को लेकर ससुराल चने का होरहा खाने के लिए जा रहा था। दर्दनाक हादसे के बाद हर कोई गमगीन हो रहा था।