Top Stories

Bangladesh New Currency: बांग्लादेशी नोटों से मोहम्मद यूनुस ने हटाई राष्ट्रपिता की तस्वीर, अब यह दिखाया जाएगा

Special Coverage Desk Editor
6 Dec 2024 12:32 PM IST
Bangladesh New Currency: बांग्लादेशी नोटों से मोहम्मद यूनुस ने हटाई राष्ट्रपिता की तस्वीर, अब यह दिखाया जाएगा
x
Bangladesh New Currency: बांग्लादेश में अजीबो-गरीब चीजें चल रही हैं. यहां सब कुछ उलट पुलट गई है. इस बीच बांग्लादेश ने अपने नोटों से राष्ट्रपिता की तस्वीर को हटाने का फैसला किया है.

Bangladesh New Currency: बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन के बाद से सब चीजें उलटी-पुलटी हो गई हैं. शेख हसीना के देश छोड़ने के बाद से अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस अजीबों-गरीब फैसले ले रहे हैं. हिंदुओं के खिलाफ बढ़ती हिंसा के बीच यूनुस सरकार ने बांग्लादेश के राष्ट्रपति और देश के संस्थापकों में से एक शेख मुजीबुर रहमान की तस्वीर को अपने नोटों से हटाने का बड़ा फैसला लिया है.

बांग्लादेशी मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, बांग्लादेशी केंद्रीय बैंक जुलाई में हुए विद्रोह को दिखाने वाले नए नोट छाप रहा है. अंतरिम सरकार के आदेश के बाद केंद्रीय बैंक ने 20, 100, 500 और 1000 वाले बांग्लादेशी नोटों को छापना शुरू कर दिया है. अब बांग्लादेशी नोटों पर शेख मुजीबुर रहमान की तस्वीरें नहीं होंगी.

केंद्रीय बैंक ने बताया कि इसमें धार्मिक संरचनाएं, बंगाली परंपराएं और जुलाई में हुए विरोध प्रदर्शनों में बनाए गए भित्तिचित्रों को नोटों में शामिल किया गया है. बांग्लादेशी केंद्रीय बैंक की प्रवक्ता हुस्रेरा शिखा ने बताया कि छपाई की प्रक्रिया काफी हद तक आगे बढ़ गदई है. अगले छह माह में नए नोट बाजार में जारी कर दिए जाएंगे.

शिखा ने बताया कि अभी तो सिर्फ चार प्रकार के नोटों के ही डिजाइन किया गया है. उन्होंने कहा कि रहमान की फोटो के बगैर सभी नोटों को बाद में दोबारा डिजाइन किया जाएगा. 29 सितंबर को बांग्लादेशी बैंक को वित्त मंत्रालय ने विस्तृत डिजाइन पेश किया था.

Special Coverage Desk Editor

Special Coverage Desk Editor

    Next Story