Top Stories

Bangladesh Violence: बांग्लादेश में नहीं थम रही हिंसा, मशहूर अभिनेता और उसके पिता की पीट-पीटकर हत्या

Special Coverage Desk Editor
7 Aug 2024 11:59 AM IST
Bangladesh Violence: बांग्लादेश में नहीं थम रही हिंसा, मशहूर अभिनेता और उसके पिता की पीट-पीटकर हत्या
x
Bangladesh Violence: बांग्लादेश में जारी हिंसा के बीच मशहूर अभिनेता शान्तो खान और उनके पिता सलीम खान की हत्या की खबर है. बताया जा रहा है कि भीड़ ने सोमवार को दोनों को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया.

Bangladesh Violence: बांग्लादेश में हिंसा का दौर जारी है. इस बीच मशहूर अभिनेता शान्तो खान और उनके पिता की हत्या की खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि सोमवार को भीड़ ने दोनों की पीट-पीटकर की हत्या कर दी. अभिनेता शान्तो खान के पिता सलीम खान था जो चांदपुर सदर उपजिला के लक्ष्मीपुर मॉडल यूनियन परिषद के अध्यक्ष थे. इसके साथ ही वह फिल्मों का निर्देशन और निर्माण भी करते थे. बांग्ला चलचित्र ने सोशल मीडिया पर अभिनेता और उसके पिता की हत्या की पुष्टि की है.

सोमवार दोपहर घर जाते वक्त किया गया हमला

बताया जा रहा है कि अभिनेता शान्तो खान और उनके पिता सलीम खान सोमवार दोपरह अपने घर जा रहे थे, इस दौरान वह फरक्काबाद बाजार इलाके में हो रहे उपद्रव में शामिल हो गए. इस दौरान उनका सामना आक्रोशित भीड़ से हो गया. भीड़ से बचने के लिए उन्होंने अपने हथियारों से गोलियां चलाना शुरू कर दीं. जिसके चलते उनकी जान बच गई. लेकिन उसके बाद हमलावरों ने दोनों को घेर लिया और पीट-पीटकर हत्या कर दी. बता दें कि शान्तो खान के पिता सलीम खान ने ही मुजीबुर रहमान पर बनी फिल्म को प्रोड्यूस किया था.


दोनों पर दर्ज हैं कई मामले

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभिनेता शान्तो खान और उनके पिता सलीम खान पर कई केस दर्ज है. सलीम खान पहले ही चांदपुर समुद्री सीमा पर पद्मा-मेघना नदी में अवैध रूप से रेत खनन के मामले में दोषी ठहराए जा चुके हैं. जिसके लिए उन्हें जेल जाना पड़ा था. इसके अलावा सलीम खान के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक आयोग में भी एक मामला चल रहा था. यही नहीं अभिनेता शान्तो खान के खिलाफ भी भ्रष्टाचार निरोधक आयोग ने 3.25 करोड़ की अवैध संपत्ति अर्जित के मामले में केस दर्ज किया था. इसके अलावा उनपर समय पर संपत्ति की घोषणा न करने और अवैध संपत्ति अर्जित करने के भी आरोप लग चुके हैं.

फिल्म उद्योग से जुड़े लोगों में खौफ

अभिनेता शान्तो खान और उनके पिता की हत्या के बाद बांग्ला फिल्म उद्योग से जुड़े लोगों में खौफ है. बांग्लादेशी फिल्मों में काम कर चुके टॉलीवुड अभिनेता जीत ने देश में जारी हिंसा के बारे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कई जानकारियां साझा कीं. उन्होंने एक्स पर कहा कि, ये बहुत ही दर्दनाक हैं. इसके साथ ही उन्होंने बांग्लादेश के लोगों के लिए प्रार्थना की और उन्हें इस मुश्किल दौर से बाहर निकालने के लिए कामना की. जीत ने कहा कि हमारे सामने जो घटनाएं आई हैं, वे दिल दहला देने वाली हैं. वहीं बंगाली फिल्मों के सुपरस्टार देव ने भी शान्तो खान और उनके पिता की हत्या के बारे में जानकारी दी.

Special Coverage Desk Editor

Special Coverage Desk Editor

    Next Story