Top Stories

बप्पी लहरी के नाती ने रोते-रोते कही ये बात

बप्पी लहरी के नाती ने रोते-रोते कही ये बात
x

दिग्गज सिंगर बप्पी लहरी हमारे बीच नहीं रहे हैं। गुरुवार को विले पार्ले के पवन हंस श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया गया। उनके बेटे बप्पा लहरी ने उन्हें मुखाग्नि दी। इस दौरान शक्ति कपूर, विद्या बालन, मीका सिंह, बिंदु दारा सिंह, उदित नारायण, शान, अभ‍िजीत भट्टाचार्य, अलका याग्‍न‍िक, ईला अरुण, भूषण कुमार, निख‍िल द्व‍िवेदी, बी. सुभाष, रूपाली गांगुली, सुनील पाल समेत कई सेलेब्स शमशान घाट में मौजूद रहे।

मंगलवार (15 फरवरी) को रात 11:45 बजे 69 साल की उम्र में बप्पी दा का निधन हो गया था। लेकिन, अगले दिन यानी बुधवार को उनका अंतिम संस्कार नहीं किया जा सका, क्योंकि उनके बेटे बप्पा लहरी अमेरिका में थे और वे देर रात ही मुंबई पहुंचे थे।

भावुक हुआ नाती

इस बीच बप्पी लहरी के नाती स्वास्तिक बंसल (Swastik Bansal) ने मीडिया के सामने आकर अपने दिल का हाल बयां किया है। बप्पी लहरी के दामाद और नाती ने मीडिया को तमाम जानकारियां दी हैं। उनके नाती ने कहा है, 'आज हमारे लिए बहुत ही दुख का दिन है। मेरे दादू इस दुनिया में नहीं रहे। म्यूजिक के लिए उन्होंने ही मुझे तैयार किया...उन्होंने मुझे पहला शब्द सिखाया। मैं सिंगर हूं तो उनकी वजह से ही हूं। मैं उन्हें बहुत प्यार करता हूं और हमेशा करूंगा।'

Next Story