Top Stories

Benjamin Netanyahu on Iran Attack: 'ईरान को चुकानी होगी अपनी गलती की कीमत', इजरायल पर हमले के बाद बोले पीएम बेंजामिन नेतन्याहू

Special Coverage Desk Editor
2 Oct 2024 11:36 AM IST
Benjamin Netanyahu on Iran Attack: ईरान को चुकानी होगी अपनी गलती की कीमत, इजरायल पर हमले के बाद बोले पीएम बेंजामिन नेतन्याहू
x
Benjamin Netanyahu on Iran Attack: इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ईरान को धमकी दी है कि उसने इजरायल पर हमला कर बहुत बड़ी गलती की है. जिसकी उसे कीमत चुकानी पड़ेगी.

Benjamin Netanyahu on Iran Attack: मध्य पूर्व के देशों में जारी जंग अब विनाशकारी रूप लेती हुई दिख रही है. मंगलवार रात ईरान की ओर से इजरायल पर किए गए मिसाइल हमले के बाद हालात पहले से ज्यादा तनावपूर्ण हो गए हैं. ईरानी हमले के बाद इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने धमकी भरे लहजे में कहा है कि ईरान ने बहुत बड़ी गलती की है और उसे इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी. सुरक्षा कैबिनेट की बैठक के दौरान नेतन्याहू ने कहा कि जो भी उन पर हमला करेगा, हम उसपर जवाबी हमला करेंगे.

इजरायल ने दी ईरान को धमकी

इजरायली पीएम नेतन्याहू ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर कहा कि, "आज शाम, ईरान ने एक बड़ी गलती की और उसे इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी." उन्होंने कहा कि, "तेहरान में शासन अपनी रक्षा करने और अपने दुश्मनों से कीमत वसूलने के हमारे दृढ़ संकल्प को नहीं समझता है. सिनवार और डेइफ ने इसे नहीं समझा और ना ही नसरल्ला और मोहसिन इसे समझे. तेहरान में भी ऐसे लोग हैं जो इसे नहीं समझते हैं. हम उस नियम पर कायम रहेंगे जो हमने निर्धारित किया है, जो कोई भी हम पर हमला करता है हम उन पर हमला करते हैं."

विफल रहा ईरानी हमला- पीएम नेतन्याहू

इसी के साथ इजरायली पीएम नेतन्याहू ने ईरानी हमले को विफल करार दिया. उन्होंने आगे कहा कि, 'मैं जाफ़ा में घृणित आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए अपनी शुभकामनाएं देता हूं.' नेतन्याहू ने आगे कहा कि, 'आज शाम, ईरान ने फिर से इज़राइल पर सैकड़ों मिसाइलों से हमला किया. यह हमला विफल रहा. इसे इज़राइल की वायु रक्षा प्रणाली की बदौलत विफल कर दिया गया, जो दुनिया में सबसे उन्नत है. मैं प्रभावशाली उपलब्धि के लिए आईडीएफ की सराहना करता हूं. इसे भी विफल कर दिया गया, धन्यवाद इजराइल के नागरिकों, आपकी सतर्कता और जिम्मेदारी के लिए मैं हमारे रक्षात्मक प्रयास में समर्थन के लिए अमेरिका को भी धन्यवाद देता हूं.'

ईरान ने मंगलवार रात दागीं इजरायल पर मिसाइलें

बता दें कि ईरान ने मंगलवार रात इजराइल पर एक के बाद एक कई मिसाइलें दागी. इस हमले के बाद इजराइली नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर जाना पड़ा. ईरान के इस हमले के बाद देश में जश्न मनाया गया. इस हमले में जान या माल का कितना नुकसान हुआ है इसके बारे में अभी तक ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है. हालांकि, इजरायल ने कहा है कि उसने कई मिसाइलों को नष्ट कर दिया है. वहीं अमेरिकी अधिकारियों ने कहा है कि उसका प्रहार करने वाला तंत्र इजरायली रक्षा प्रणाली की मदद करेगा. जबकि ईरान ने कहा कि उसकी अधिकतर मिसाइलों ने अपने निशानों को सटीक प्रहार किया है.

Special Coverage Desk Editor

Special Coverage Desk Editor

    Next Story