- Home
- /
- Top Stories
- /
- भदोही: नहाते वक्त गंगा...
भदोही: नहाते वक्त गंगा में डूबे चार युवक, पांचवें युवक को डूबने से बचाया गया
गंगा में स्नान करते वक्त डूबने वालों सिलसीला थमने का नाम नही ले रहा है अब भदोही के गोपीगंज क्षेत्र स्थित बिहरोजपुर गंगा घाट पर रविवार सुबह नहाते वक्त चार युवक डूब गए। घाट पर स्नान कर रही एक महिला ने साड़ी फेंक कर पांचवें युवक को डूबने से बचा लिया।
बिहरोजपुर गंगा घाट पर पर भीड़ जुटी है। घट पर पहुंचे युवकों के परिजनों की हालत बेसुध जैसी है। कौलापुर निवासी प्रभात, विक्की लकी, अंकित और दो अन्य युवक नहाने के लिए सुबह ही गए थे। काफी देर तक गंगा में डुबकी लगाते रहे। फिर एक दूसरे पर कूदने लगे। घटना की खबर के बाद से गंगा में डूबे युवकों के परिवार में हड़कंप मचा है। पुलिस मौके पर पहुंचकर युवकों की तलाश कर रही है। हालांकि अभी किसी का पता नहीं चल पाया है।
प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो पहले एक युवक कूदा उसके बाद उछलकूद करते हुए दूसरे, तीसरे और चौथे ने छलांग लगाई तो सभी गंगा में डूबते चले गए। पांचवा युवक जैसे ही कूदा तो थोड़ा पहले ही रह गया। उसको डूबते हुए देख पास में स्नान कर रही एक महिला ने अपनी साड़ी उसकी तरफ फेंका और पकड़ने का इशारा किया। उसे पकड़ कर खींच लाई। ऐसे में उसकी जान बच गई, लेकिन चार अन्य डूब गए।
नहाने के लिए आए चार दोस्तों के एक साथ डूबने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। युवकों के परिजन और रिश्तेदार और ग्रामीण सैकड़ों की संख्या में गंगा घाट पर पहुंच गए हैं। युवकों को तलाशने के लिए स्थानीय गोताखोरों की मदद से हर संभव प्रयास किया जा रहा है लेकिन गंगा के तेज बहाव के कारण अभी तक कोई कामयाबी हाथ नहीं लगी है।