Top Stories

भिटौरा ब्लॉक प्रमुख ने आयोजित किया दीपावली मिलन समारोह

भिटौरा ब्लॉक प्रमुख ने आयोजित किया दीपावली मिलन समारोह
x

फतेहपुर । सोमवार को भिटौरा ब्लॉक प्रमुख अमित तिवारी ने अपने निज आवास में दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया। इस दौरान उन्होंने समारोह में मौजूद क्षेत्रीय ग्राम प्रधानों (प्रतिनिधियों) समेत क्षेत्र पंचायत सदस्यों को दीपावली पर्व की अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए उपहार भेंट किये।

ब्लॉक प्रमुख श्री तिवारी ने ग्राम प्रधानों समेत क्षेत्र पंचायतों को कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए आभार ब्यक्त करते हुए अपने सम्बोधन में कहा कि आप लोग अपना बहुमूल्य समय निकालकर हमारे कार्यक्रम में सम्मिलित हुए इसके लिए हम आपके तहे दिल से शुक्रगुजार हैं। आप लोगों ने हमको ब्लॉक प्रमुख बनाकर जो जिम्मेदारी सौंपी है। हम उसका पूरी सत्य निष्ठा एवं कर्तब्य परायणता के साथ निर्वहन करेंगे। उन्होंने कहा कि हमारे सभी क्षेत्रीय ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य मिलकर विकास खण्ड भिटौरा के समूचे क्षेत्र को विकास की नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएंगे।

मैं आप लोगों की सभी समस्याओं को प्राथमिकता के साथ हल कराने के लिए सदैव तत्पर रहूँगा। विकास में धन की कमी नहीं होने दी जाएगी। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख अमित तिवारी व उनके बड़े भाई सन्तोष तिवारी समेत क्षेत्र के सभी ग्राम प्रधान उनके ( प्रतिनिधि ) व क्षेत्र पंचायत सदस्य मौजूद रहे।

अभिषेक श्रीवास्तव

अभिषेक श्रीवास्तव

    Next Story