- Home
- /
- Top Stories
- /
- BIG BREAKING: चारधाम...
BIG BREAKING: चारधाम यात्रा से हटी रोक, हाईकोर्ट ने धामी सरकार को दिया ये आदेश
उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आ रही है। लंबे समय के बाद आज हाईकोर्ट ने चारधाम यात्रा से रोक हटा दी है। कोर्ट ने शुक्रवार को मामले की सुनवाई करते हुए 28 जून 2021 के निर्णय को वापस लेते हुए कोविड के नियमों का पालन करते हुए चारधाम यात्रा शुरू करने को कहा है। कोर्ट के इस फैसले से जहां सरकार को राहत मिली है। वहीं तीर्थ पुरोहितों के चेहरे खिल गए हैं।
आपको बता दें कि इससे पहले पिछले हफ्ते में उत्तराखंड सरकार ने हाईकोर्ट के संज्ञान में लाते हुए कहा था कि उसने सुप्रीम कोर्ट में दायर विशेष याचिका को वापस ले लिया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कोर्ट ने प्रदेश सरकार को राहत देते हुए दोनों पक्षों को यात्रा खोलने संबंधी मामले पर संयुक्त प्रार्थना पत्र कोर्ट में दाखिल करने के निर्देश दिये थे। जिसके बाद से सबकी नजर आज होने वाली सुनवाई पर टिकी थी। तीर्थ पुरोहित लगातार आंदोलन कर रहे थे इतना ही उन्होंने यात्रा न खुलने पर चुनाव बहिष्कार करने का भी एलान कर दिया था।