Top Stories

यूपी कैबिनट की बैठक में धान के समर्थन मूल्य पर योगी सरकार का बड़ा फैसला, जानें किन-किन प्रस्तावों को मिली हरी झंडी

Big decision of Yogi government, these proposals were approved in the cabinet meeting
x

योगी सरकार का बड़ा फैसला।

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने आज कैबिनेट बैठक में कई प्रस्तावों पर मुहर लगी है। यहां जानें पढ़ें पूरी खबर....

UP Cabinet Meeting: उत्तर प्रदेश में किसानों के लिए खुशी की खबर है। यूपी में योगी कैबिनेट बैठक में धान क्रय नीति को मंजूरी मिल गई है। सरकार ने धान का समर्थन मूल्य 143 रुपए प्रति क्विंटल बढ़ाने की घोषणा की। कैबिनेट ने बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण के गठन का प्रस्ताव पास किया है। झांसी में नोएडा विकास प्राधिकरण की तर्ज पर एक नई टाउनशिप विकसित की जाएगी। इसके साथ ही अयोध्या, फिरोजाबाद, सहारनपुर जिले में नगरीय बसों का संचालन के लिए एसपीवी का गठन किया गया है। यूपी पुलिस में तैनात आरक्षी और मुख्य आरक्षी को अब 500 रुपए मोटरसाइकिल भत्ता मिलेगा। आपको बता दें कि पहले आरक्षी और मुख्य आरक्षी को 200 रुपए साइकिल भत्ता मिलता था। साइकिल भत्ते को मोटरसाइकिल भत्ते में परिवर्तित कर 500 रुपये प्रतिमाह धनराशि देने को मंजूरी मिल गई है। आज यानि कि मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई, जिनमें इन प्रस्तावों को हरी झंडी मिली।

योगी कैबिनेट में इन प्रस्तावों को मिली मंजूरी

  • अयोध्या, फिरोजाबाद और सहारनपुर में नगरीय बसों के संचालन के लिए कंपनी अधिनियम, 2013 के अंतर्गत एसपीवी का गठन किए जाने के संबंध में प्रस्ताव पास।
  • प्रदेश में नगर निकायों में आकांक्षी नगर योजना लागू किए जाने के लिए दिशा निर्देश निर्गत किए जाने के संबंध में प्रस्ताव पास।
  • गोरखपुर में यूपी विशेष सुरक्षा बल की 2वीं वाहिनी की स्थापना हेतु आवासीय/अनावासीय भवनों के निर्माण कार्यों की स्वीकृति के संबंध में प्रस्ताव पास।
  • शामली में एक नई पीएसी वाहिनी की स्थापना हेतु आवासीय/अनावासीय भवनों के निर्माण कार्यों की स्वीकृति के संबंध में प्रस्ताव पास।
  • बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण (बीडा) के गठन के संबंध में प्रस्ताव पास।
  • पर्यटन विभाग के बंद/घाटे में चल रहे पर्यटक आवास गृहों एवं टूरिस्ट फैसिलिटेशन सेंटर, अयोध्या को पीपीपी मोड पर विकसित व संचालन किए जाने के संबंध में प्रस्ताव पास।
  • आगरा एयरपोर्ट पर नवीन सिविल एनक्लेव के विकास हेतु अतिरिक्त भूमि के क्रय को लेकर प्रस्ताव पास।
  • उत्तर प्रदेश पुलिस बल में नियुक्त आरक्षी/मुख्य आरक्षी को साइकिल भत्ता मोटर साइकिल भत्ते में परिवर्तित कर 200 रुपये प्रतिमाह से बढ़ाकर 500 रुपये प्रतिमाह किए जाने का प्रस्ताव पास।
  • संभल की पुलिस लाइन में आवासीय/अनावासीय भवनों के निर्माण कार्यों की स्वीकृति के संबंध में प्रस्ताव पास।
  • औरैया के पुलिस लाइन में आवासीय/अनावासीय भवनों के निर्माण कार्यों की स्वीकृति के संबंध में प्रस्ताव पास।
  • लखनऊ में वीरांगना ऊदादेवी महिला पुलिस बटालियन की स्थापना के लिए आवासीय/अनावासीय भवनों के निर्माण कार्यों की स्वीकृति के संबंध में प्रस्ताव पास।
  • लखनऊ में यूपी विशेष सुरक्षा बल मुख्यालय एवं 1वीं वाहिनी विशेष सुरक्षा बल की स्थापना के लिए आवासीय/अनावासीय भवनों के निर्माण कार्यों की स्वीकृति के संबंध में प्रस्ताव पास।
  • उन्नाव में राज्य अग्निशमन प्रशिक्षण महाविद्यालय के आवासीय/अनावासीय भवनों के निर्माण कार्यों की स्वीकृति के संबंध में प्रस्ताव पास।
  • खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में मूल्य समर्थन योजना के अंतर्गत धान क्रय नीति के संबंध में प्रस्ताव पास।

Also Read: Noida News : वकील रेनू सिन्हा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ ये खुलासा

उद् भव त्रिपाठी

उद् भव त्रिपाठी

इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के सेंटर ऑफ मीडिया स्टडीज से स्नातक पूर्ण किया हूं। पढ़ाई के दौरान ही दैनिक जागरण प्रयागराज में बतौर रिपोर्टर दो माह के कार्य का अनुभव भी प्राप्त है। स्नातक पूर्ण होने के पश्चात् ही कैंपस प्लेसमेंट के द्वारा haribhoomi.com में एक्सप्लेनर राइटर के रूप में चार महीने का अनुभव प्राप्त है। वर्तमान में Special Coverage News में न्यूज राइटर के रूप में कार्यरत हूं। अध्ययन के साथ साथ ही कंटेंट राइटिंग और लप्रेक लिखने में विशेष रुचि है।

    Next Story