- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- बड़ा खुलासा: Aryan...
बड़ा खुलासा: Aryan Khan की बेल पर क्यों टल गई सुनवाई?
शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को जमानत मिलने का रास्ता आसान नहीं लग रहा है. 11 अक्टूबर को सेशन कोर्ट में होने वाली सुनवाई को अगली तारीख दे दी गई है. अब आर्यन की बेल याचिका पर 13 अक्टूबर को सुनवाई होगी.
आर्यन खान के वकीलों, सीनियर एडवोकेट अमित देसाई और एडवोकेट सतीश मानशिंदे सुबह साढ़े 10 बजे ही कोर्ट पहुंच गए थे. लेकिन एनसीबी का केस लड़ रहे स्पेशल पब्लिक प्रॉसीक्यूटर AM Chimalker ने कहा कि जांच-पड़ताल जारी होने के चलते उन्हें सबूत इकट्ठा करने में समय लग रहा है और उन्हें जवाब दाखिल करने में एक हफ्ते का समय चाहिए. हालांकि बहस के बाद जज वीवी पाटिल ने एनसीबी को बुधवार 13 अक्टूबर को सुबह 11 बजे तक जवाब दाखिल करने का समय दिया. अब बुधवार को आर्यन की जमानत पर सुनवाई होगी.
इससे पहले एनसीबी ने 9 अक्टूबर को शाहरुख खान के ड्राइवर से 12 घंटे तक लंबी पूछताछ की थी. एनसीबी के सूत्रों के मुताबिक ड्राइवर ने आर्यन और अरबाज मर्चेंट को क्रूज टर्मिनल पर छोड़ने की बात कबूली थी. ड्राइवर से आर्यन और उनके दोस्तों की एक्टिविटीज को लेकर भी पूछताछ की गई थी. जानकारी के अनुसार शाहरुख के ड्राइवर का बयान एनसीबी कोर्ट में इस्तेमाल करेगी. एनसीबी आर्यन की जमानत का अदालत में तमाम सबूतों के साथ विरोध करेगी.
अब तक ड्रग्स पार्टी के इस केस में एनसीबी ने 20 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. इनमें दो विदेशी नागरिक भी शामिल हैं. एनसीबी की धरपकड़ अभी भी जारी है.
मुंबई से गोवा जा रही लग्जरी क्रूज में 2 अक्टूबर को एनसीबी ने ड्रग्स पार्टी में आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट समेत कुछ अन्य लोगों को पकड़ा था. 3 अक्टूबर को आर्यन को एनसीबी ने अपनी कस्टडी में ले लिया था. 8 अक्टूबर को कोर्ट ने आर्यन की जमानत याचिका को खिर कर दिया था जिसके बाद आर्यन को आर्थर रोड जेल भेज दिया गया. अब आर्यन की जमानत का फैसला 13 अक्टूबर को होगा.