Top Stories

BIG NEWS: पटना में गैंगरेप, होटल में महिला एंकर के साथ दो घंटे तक दरिंदगी, डीजे के शोर में दब गई थी पीड़िता की चीख-पुकार

Shiv Kumar Mishra
19 Sept 2021 10:38 PM IST
BIG NEWS: पटना में गैंगरेप, होटल में महिला एंकर के साथ दो घंटे तक दरिंदगी, डीजे के शोर में दब गई थी पीड़िता की चीख-पुकार
x

बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान थाना क्षेत्र स्थित नामी-गिरामी होटल के कमरा नंबर 512 में कोलकाता की महिला एंकर के साथ करीब दो घंटे तक दरिंदगी हुई थी। वह अपनी अस्मत बचाने के लिए चीखती-चिल्लाती रही लेकिन होटल में हो रही तीन बड़ी शादियों में बज रही शहनाई और डीजे के शोर में उसकी आवाज दब गई।

कोई कुछ भी सुन न सके, इसलिए आरोपित अपने मोबाइल पर जोर-जोर से गाना भी बजा रहे थे। दरिंदगी के बाद आरोपितों ने मुंह खोलने पर जान से मारने की बार-बार धमकी दे रहे थे। किसी से बात तक नहीं करने दिया। होटल से कार में बैठाकर सीधे पटना जंक्शन लाये और ट्रेन में बैठा दिया। ट्रेन खुलने के बाद दोनों आरोपित वहां से चले गए।

यह कहना है गैंगरेप की शिकार महिला एंकर का। पीड़िता ने बताया कि आरोपित केस उठाने की धमकी दे रहे हैं। हर्ष की पत्नी ने भी फोन पर धमकी दी है। आरोपितों से कोलकाता में भी मेरी जान को खतरा है। जाधवपुर थाने में धमकी देने का सनहा दर्ज कराई हूं।

Next Story