- Home
- /
- Top Stories
- /
- केदारनाथ की यात्रा को...
केदारनाथ की यात्रा को लेकर बड़ी राहत, हेलीकॉप्टर का किराया नहीं बढ़ेगा
केदारनाथ हेली सेवा के लिए टिकट की ऑनलाइन बुकिंग सोमवार से शुरू होने जा रही है। इस बार पिछले साल के किराए पर ही हेली सेवाएं संचालित होंगी। नागरिक उड्डयन विभाग ने केदारनाथ हेली सेवा के लिए नौ ऑपरेटरों का चयन दो साल पहले कर लिया था। तब टेंडर में ही किराया तीन साल के लिए तय किया गया था, इस कारण मौजूदा साल भी साल 2020 में तय किया गया किराया लागू रहेगा। पिछले दो साल कोविड से प्रभावित रहने के कारण हेलीसेवा बरसात बाद कुछ महीनों के लिए संचालित हो पाई। हालांकि इसमे भी यात्रियों की मारामारी रहे। लेकिन इस बार यात्रा सुचारू रूप से सम्पन्न होने की उम्मीद है। जिस कारण अभी से हेलीसेवा के लिए पूछताछ शुरू हो गई है।
इसे देखते हुए नागरिक उड्डयन विभाग ने यात्रा शुरू होने से करीब एक माह पहले ही सोमवार चार अप्रैल से ही ऑनलाइन बुकिंग शुरू करने का निर्णय लिया है। 70 फीसदी टिकट की बुकिंग https://heliservices.uk.gov.in/ वेबसाइट के जरिए स्वीकार की जाएगी। सचिव नागरिक उड्डयन दिलीप जावलकर ने बताया कि इस बार यात्रा के पहले ही दिन से यात्रियों के लिए हेलीसेवा उपलब्ध रहेगी। उन्होंने बताया कि सभी कंपनियां टेंडर शर्त के अनुसार इस साल भी पिछले किराए पर ही सेवाएं देंगी। हेलीपैड पर यात्री सुविधाओं का भी विस्तार किया जा रहा है।
सीएम के निर्देश
प्रभावी चिकित्सा सुविधा को एयर एंबुलेंस की व्यवस्था
ट्रैफिक प्रबंधन और संचालन के लिए इस्तेमाल होगा ड्रोन
यात्रियों की सुविधा के लिए टोल फ्री नंबर भी होगा जारी
यात्रा पर आने वाले यात्रियों को रजिस्ट्रेशन किया जाएगा
यात्रियों के लिए जगह जगह पर लगाए जाएंगे वाटर एटीएम
होटलों में लगेगी रेस्ट लिस्ट, मिलावट के खिलाफ अभियान चलेगा।
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बताया, 'चार धाम यात्रा के माध्यम से देश-विदेश में अतिथि देवो भव: का संदेश जाना चाहिए। इस बार बहुत अधिक संख्या में श्रद्धालुओं के आने की सम्भावना है। चार धाम यात्रा की तैयारियां उसी के अनुरूप की जा रही हैं। यात्रा को श्रद्धालुओं की लिए अधिक से अधिक सुविधाजनक बनाने के लिए पुख्ता व्यवस्थाएं की जाएंगी।