- Home
- /
- Top Stories
- /
- मेट्रो के लाखों...
दिल्ली में यात्रा करने वाले लाखों मेट्रो यात्रियां का सफर अब आरामदायक होने वाला है। कारण है उन्हें अपनी यात्रा में लगने वाला समय जो पहले के मुकाबले कम लगने वाला है। इसके पीछे की वजह है मेट्रो में सरकार की ओर से दी जाने वाली रियायत। अब उन्हें सोमवार से मेट्रो में खड़े होकर सफर करने की इजाजत दे दी जायेगी। इससे पहले सिर्फ उन्हें हर सीट पर यात्रा करने की इजाजत थी, मगर खड़े होकर यात्रा करने की परमिशन नहीं थी। हर वक्त डर रहता था कि कही फाइन ना हो जाए। मेट्रो में मास्क सही तरीके से नहीं लगाने पर तुरंत फाइन करने के लिए टीम आ जाती है
बता दें कि राजधानी में कोरोना संक्रमण के मामले कम हो रहे हैं। ऐसे में दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए लगाए गए सारे प्रतिबंधों को हटाए जाने की घोषणा से व्यापारियों ने खुशी जाहिर की है। लंबे समय से व्यापारी रात्रि कर्फ्यू हटाने की मांग कर रहे थे। वहीं, रेस्तरां संचालक पूरी क्षमता के साथ लोगों को बैठने की अनुमति की मांग कर रहे थे।