Top Stories

कासगंज पुलिस की बडी कामयाबी, नकली तम्बाकू की अवैध फैक्ट्री पर पुलिस का छापा, लाखों रूपये की नकली तम्बाकू बरामद

Shiv Kumar Mishra
10 Oct 2021 5:59 AM GMT
कासगंज पुलिस की बडी कामयाबी, नकली तम्बाकू की अवैध फैक्ट्री पर पुलिस का छापा, लाखों रूपये की नकली तम्बाकू बरामद
x

कासगंज पुलिस को कुछ दिनों से एक सूचना प्राप्त हो रही थी कि जनपद के कस्बा सहावर में नकली तम्बाकू की अवैध फैक्ट्री संचालित की जा रही है जिसमें काफी मात्रा में सहावर एंव अन्य जनपदों में उक्त तम्बाकू की सप्लाई की जा रही थी, जिससे इन लोंगो द्वारा राजस्व को काफी हानि पहुँचाई जा रही थी, साथ ही इसके सेवन से लोगों में शारीरिक बीमारी एवं दुष्प्रभाव होने की प्रबल सम्भावना है ।

पुलिस अधीक्षक रोहन प्रमोद बोत्रे द्वारा उक्त सूचना को गम्भीरता से लेकर कार्यवाही हेतु प्रभारी निरीक्षक सहावर व अन्य पुलिस कर्मियों की दो टीमों का गठन किया गया,गठित टीमों द्वारा योजनाबद्ध तरीके से कस्बा सहावर में नई बस्ती स्थित सुरेन्द्र सिंह (मूल निवासी धनसिंहपुर) के मकान पर छापा डाला गया तो पाया कि वहाँ पर शंख तम्बाकू व 99 तम्बाकू के नाम से अवैध तम्बाकू फैक्ट्री संचालित है काफी मात्रा में अवैध रूप से तम्बाकू का निर्माण किया जा रहा है।

मौके से फैक्ट्री संचालक उज्ज्वल गुप्ता पुत्र विशाल गुप्ता नि0 मौ0 मोरी कस्बा सहावर जनपद कासगंज एवं अन्य दो व्यक्ति करन पुत्र बहोरन सिंह नि0 पुरौरी थाना कम्पिल फतेहगढ व दीपेन्द्र पुत्र लालाराम नि0 पुरौरी थाना कम्पिल फतेहगढ को गिरफ्तार किया गया । फैक्ट्री का मुनीम विक्रम पुत्र जय सिंह नि0 नई बस्ती सहावर जनपद कासगंज एवं विशाल गुप्ता पुत्र हरी प्रसाद गुप्ता नि0 मौ0 मोरी कस्बा सहावर जनपद कासगंज पुलिस को चकमा देकर फरार होने में सफल रहे । पुलिस द्वारा मौके से एंव अभियुक्तों की निशांदेही पर गंजडुण्डवारा रोड स्थित गोदाम से भारी मात्रा में कच्ची तम्बाकू, चूना, रैपर, पाउच, काँटा, चक्की एवं तम्बाकू बनाने व भरने के अन्य सामान भारी मात्रा में बरामद किया गया है।

गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों से उक्त फैक्ट्री संचालित करने के कागजात मांगे गये तो कोई भी व्यक्ति वैध कागजात नहीं दिखा सका । पुलिस द्वारा जानकारी करने पर पाया कि शंख तम्बाकू नाम की वैध फैक्ट्री जनपद फर्रुखाबाद के कस्बा शमशाबाद में श्रीकृष्ण गोपाल रस्तोगी की है तथा 99 तम्बाकू की वैध फैक्ट्री शहर कासगंज नदरई गेट स्थित संजय पल्तानी की है। उपरोक्त अभियुक्तगण शंख एवं 99 के नाम से फर्जी तरीके से जाल साजी कर तम्बाकू फैक्ट्री चला रहे थे, अभियुक्तों के विरुद्ध थाना सहावर पर मु0अ0सं0 325/21 धारा 420,467,468,471,120B व 63 कॉपीराइट अधि0 पंजीकृत कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Next Story