- Home
- /
- Top Stories
- /
- बिहार के मुख्यमंत्री...
बिहार के मुख्यमंत्री और राज्यपाल ने पुण्यतिथि पर डॉ. लोहिया को दी श्रद्धांजलि, अधूरे कार्यों को पूरा करने का संकल्प लिया
पटना। महान समाजवादी नेता डॉ. राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि मंगलवार को बिहार में आदर एवं श्रद्धा के साथ मनाई गयी। राजकीय पुण्यतिथि समारोह का आयोजन राजधानी पटना के कंकड़बाग स्थित लोहिया नगर के लोहिया पार्क में किया गया।
यहां राज्यपाल फागू चौधरी एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनकी आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। पुण्यतिथि के अवसर पर मुख्यमंत्री ने डॉ. राम मनोहर लोहिया को नमन कर उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व का स्मरण करते हुए उनके अधूरे कार्यों को पूरा करने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, विधायक अरुण कुमार सिन्हा सहित अनेक सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने भी स्व. डॉ. राम मनोहर लोहिया की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के कलाकारों ने भजन का गायन किया।