Bihar's changing politics| bihar hindi news| nitish kumar latest updates| bihar breaking news | bihar latest news | bihar hindi news | bihar government latest news, bihar news | Nitish Kumar Latest Updates: बिहार की करवट बदलती सियासत, इन तीन विंदुओं में है रहस्य क्या होगा अगला प्रोग्राम नीतीश कुमार...
Top Stories

Nitish Kumar Latest Updates: बिहार की करवट बदलती सियासत, इन तीन विंदुओं में है रहस्य क्या होगा अगला प्रोग्राम नीतीश कुमार का!

Shiv Kumar Mishra
22 May 2022 4:39 AM
Nitish Kumar Latest Updates: बिहार की करवट बदलती सियासत, इन तीन विंदुओं में है रहस्य क्या होगा अगला प्रोग्राम नीतीश कुमार का!
x

संतोष सिंह

बिहार की करवट बदलती सियासत को लेकर हर पल कुछ ना कुछ ऐसी सूचना आ रही है कि बिहार की राजनीति को करीब से देखने वाले भी तय नहीं कर पा रहे हैं कि आने वाले समय में होगा क्या लेकिन बिहार की राजनीति पर नजर रखने वाले हर कोई ये जरुर कह रह रहा है कि नीतीश कुमार सहज नहीं है और उनके चेहरे पर जो तनाव दिख रहा है उससे ये जरुर लग रहा है कि उनके अंदर कुछ ऐसा दव्द जरुर चल रहा है जिसका समाधान नहीं निकल पा रहा है।

1—राज्यसभा सीट को लेकर नीतीश क्यों असहज है नीतीश कुमार अपने राजनीतिक जीवन में इतने असहज कभी नहीं रहे हैं चेहरे का तेज और संवाद सब कुछ बुझा बुझा सा दिख रहा है वजह एक मात्र राज्यसभा सीट पर उम्मीदवार के चयण से जुड़ा है आखिर उस सीट को लेकर ऐसा क्या है जो नीतीश इतने असहज है हालांकि राज्यसभा सीट को लेकर जदयू ने मुख्यमत्री नीतीश कुमार को उम्मीदवार चयण के लिए अधिकृत कर दिया है बैठक में शामिल विधायक और मंत्री की माने तो आरसीपी सिंह का टिकट कटना तय है वैसे बैठक के बाद आरा में एक शादी समारोह में जब नीतीश कुमार और आरसीपी सिंह आमने सामने हुए तो पहली बार ऐसा सार्वजनिक रुप से देखने को मिला कि नीतीश कुमार आरसीपी सिंंह के अभिवादन का भी ठीक से जबाव नहीं दिया और पूरे कार्यक्रम के दौरान नीतीश आरसीपी सिंह से दूरी बनाये रखे लेकिन इस संदर्भ में नीतीश को करीब से जानने वालों का अलग अलग तर्क है आरसीपी सिंह से इस तरह की दूरी पहले भी देखने को मिला है लेकिन रातो रात रिश्ते बदलते हुए भी लोगों ने देखा है चुनाव से पहले संजय झा कहां थे और आते ही मंत्री बन गये इसलिए नीतीश कुमार की नराजगी कब खत्म हो जाये कहना मुश्किल है लेकिन इस बार नीतीश उलझन में हैं ये साफ दिख रहा है।

2—लालू प्रसाद के घर सीबीआई रेड पर प्रतिक्रिया देने वाले को नीतीश ने लगाई क्लास लालू प्रसाद के घर सीबीआई रेड को लेकर नीतीश असहज है यह संकेत भी अब साफ सामने आ गया है छापेमारी के 24 घंटे बीत गये हैं लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है जब लालू प्रसाद के घर भ्रष्टाचार को लेकर हुए रेड को लेकर जदयू का कोई प्रवक्ता बात करने को तैयार नहीं है वहीं जिन्होंने बयान दिया है उसे बुला कर नीतीश ने जबरदस्त क्लास लगाया है ऐसी भी सूचना है वही खबर यह भी है रेड के दौरान जब अब्दुल बारी सिद्दीकी ने सीबीआई के पुरुष अधिकारी द्वारा राबड़ी देवी को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया तो मुख्यमंत्री आवास के निर्देश पर सचिवालय डीएसपी आईपीएस महिला अधिकारी को राबड़ी देवी के आवास पर भेजा गया था ।

3–24 और 25 मई को पार्टी पदाधिकारियों की बुलायी जा सकती बैठक नीतीश कुमार कई पूर्व विधायक से भी मुलाकात किये हैं साथ ही सभी विधायकों को कहा गया है कि 24 और 25 मई को पटना में रहे और कही बाहर जाना है तो इसकी सूचना पार्टी को जरुर रहनी चाहिए ,जानकार बता रहे हैं कि जिला अध्यक्ष सहित पार्टी के तमाम पदाधिकारी भी शीघ्र मिलने वाले हैं। ऐसे में कुछ तो चल रहा है ऐसी बात हर किसी के जुबान पर है । देखिए आगे आगे होता है क्या लेकिन इतना तय है आरसीपी सिंह का टिकट कटा तो फिर खेला होगा यह तय है ।

Next Story