- Home
- /
- Top Stories
- /
- कार के सामने आया बाइक...
कार के सामने आया बाइक सवार, 2 युवतियों समेत 3 लोगों की मौत
राजधानी दिल्ली में रविवार सुबह को कार व मोटर साइकिल की जबरदस्त टक्कर हो गई। इसमें ती लोगों की जान चली गई है। जबकि कई लोगों के घायल हो हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मरने वालों में 2 युवतियां भी शामिल हैं।
दरअसल, कड़कड़डूमा इलाके में रहने वाला एक परिवार अपनी वैगनआर कार में पीरागढ़ी इलाके से लौट रहा था। जब वह विकास मार्ग पर पहुंचे तो उसी दौरान लक्ष्मी नगर में उनकी कार के आगे एक बाइक सवार आ गया, जिसके चलते उनकी कार का संतुलन बिगड़ गया और कार कई पलटी खाते हुए वालिया नर्सिंग होम के सामने बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कार में 7 लोग सवार थे, जिसमें पीछे बैठे 4 लोगों में से 2 लड़कियों की मौत हो गई। मृतकों के नाम ज्योति और भारती हैं।
वहीं, बाइक सवार जोमैटो का डिलीवरी बॉय था। पुलिस का कहना है कि इसकी पहचान अभी नहीं हो पाई है। हैरान कर ने वाली बात यह है कि इस हादसे के बाद जब स्थानीय लोग डिलीवरी बॉय को हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, तब मैक्स हॉस्पिटल ने उसे बेड खाली न होने की बात कहकर भर्ती नहीं किया और थोड़ी ही देर में उसकी मौत हो गई।