- Home
- /
- Top Stories
- /
- भाजपा के 45...
Top Stories
भाजपा के 45 प्रत्याशियों की एक और लिस्ट जारी, स्वाति सिंह का टिकट काट पति दयाशंकर सिंह दिया टिकट, यहां देखें पूरी लिस्ट
अभिषेक श्रीवास्तव
6 Feb 2022 11:48 PM IST
x
भारतीय जनता पार्टी ने यूपी में उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी की है। रविवार की देर शाम जारी इस लिस्ट में 45 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है। जिसमें स्वाति सिंह के पति दयाशंकर सिंह को बलिया से टिकट दिया गया है। इसके अलावा भाजपा ने इस लिस्ट में सात महिलाओं को भी चुनाव लड़ने का मौका दिया है।
भाजपा ने शिवपुर से अनिल राजभर, बलिया से दयाशंकर सिंह, अमेठी से संजय सिंह, इसौली से ओमप्रकाश पाण्डेय बजरंगी, सुल्तानपुर से विनोद सिंह, लम्भुआ से सीताराम वर्मा, रानीगंज से धीरज ओझा, इलाहाबाद उत्तर से हर्ष बाजपेयी, बाराबंकी से रामकुमारी मौर्य का टिकट फाइनल किया है। बता दें कि 403 सीटों वाली उत्तर प्रदेश विधानसभा के लिए भाजपा अब तक 355 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर चुकी है।
Next Story