राष्ट्रीय

मुख्तार अंसारी और ओपी राजभर की सीट पर बीजेपी ने खेला बड़ा दांव , मऊ और जहूराबाद सहित इन 9 सीटों पर प्रत्याशी घोषित

मुख्तार अंसारी और ओपी राजभर की सीट पर बीजेपी ने खेला बड़ा दांव , मऊ और जहूराबाद सहित इन 9 सीटों पर प्रत्याशी घोषित
x

उत्तर प्रदेश 2022 विधानसभा चुनाव (UP Chunav 2022) को लेकर सभी राजनीतिक दल अपने-अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर रहे हैं। वहीं, भारतीय जनता पार्टी भी सत्ता में दोबारा वापसी के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है। इसी क्रम में शनिवार को बीजेपी ने 9 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है, जिसमें से सिर्फ एक महिला को टिकट मिला है।

उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों पर कुल सात चरणों में मतदान होगा। पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को सम्पन्न हो चुका है। वहीं, दूसरे चरण का मतदान 14 फरवरी को होना है, तीसरे चरण का मतदान 20 फरवरी, चौथे चरण का मतदान 23 फरवरी, 5वें चरण का मतदान 27 फ़रवरी, छठे चरण का मतदान 3 मार्च और 7वें चरण का मतदान 7 मार्च को होगा। वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी।



भाजपा ने शनिवार को नौ और प्रत्याशियों की घोषणा की है। भाजपा ने यूपी चुनाव के लिए अब तक कुल 367 उम्मीदवारों की घोषणा की है।

अभिषेक श्रीवास्तव

अभिषेक श्रीवास्तव

    Next Story