पीएम के मंच पर चढ़ते वक्त सीढ़ी से गिरकर घायल हुए भाजपा प्रत्याशी
निषाद पार्टी के अध्यक्ष और पीेएम मोदी प्रयागराज मे
यूपी विधानसभा चुनाव के लिए प्रयागराज में जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा से ठीक पहले मंच पर चढ़ते समय इलाहाबाद उत्तर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी हर्षवर्धन वाजपेई का पैर फिसल गया। वह करीब चार सीढ़ी से नीचे आ गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए।
इसके बाद हर्षवर्धन चलने में असमर्थ होने के कारण मंच पर नहीं चढ़ सके। वहां मौजूद लोगों ने कंधे का सहारा देकर मंच पर पहुंचाने को कहा तो भाजपा प्रत्याशी ने मना कर दिया। बोले, पैर में तकलीफ अधिक है। तुरंत उन्हें अस्पताल ले जाया गया। राहत इस बात की है कि एक्सरे में हड्डी फ्रैक्चर न होने की बात सामने आई फिर भी पैर में सूजन अधिक है। डाक्टरों ने आराम करने की सलाह दी है। मतदान के तीन रोज पहले इस घटना से मुश्किल खड़ी हो गई है। उल्लेखनीय है कि पीएम मोदी ने गुरुवार को फाफामऊ के बेला कछार में जनसभा को संबोधित किया। पीएम मोदी के आगमन से पहले हर्षवर्धन मंच पर चढ़ रहे थे तभी यह घटना हुआ।