- Home
- /
- Top Stories
- /
- BJP Meeting: पांच...
BJP Meeting: पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के लिए पीएम मोदी की मौजूदगी में बीजेपी चुनाव समिति की होगी बैठक
बीजेपी की होगी बैठक।
BJP Election Committee Meeting: साल 2023 में होने वाले 5 राज्यों के विधानसभा चुनावों को लेकर चुनावी गलियारों में एक बार फिर हलचल शुरू हो गयी है। जिसके लिए सभी पार्टियों ने जोरो शोरों पर तैयारियां शुरू कर दी हैं। भाजपा भी पांच राज्यों में होने वाले चुनावों में जीत पाने के लिए लगातार योजना बना रही है। इसीलिए अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक बुलाई गई है। चुनावी तैयारियों को लेकर होने वाली इस बैठक में पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह और केंद्रीय चुनाव समिति के बाकी नेता मौजूद होंगे।
पहले से ही तैयारी कर रही बीजेपी
भाजपा की सेंट्रल इलेक्शन कमेटी (केंद्रीय चुनाव समिति) चुनावी रणनीति और फैसले लेने के लिए पार्टी की सबसे बड़ी कमेटी है। ज्यादातर चुनाव समिति की ये बैठक चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद ही होती है लेकिन, इस बार बीजेपी पहले से ही तैयारी के मूड में है। क्योंकि राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकारें हैं, वहीं मध्य प्रदेश में बीजेपी को चुनाव में बहुमत नहीं मिल पाई थी। ऐसे में पार्टी तैयारियों में कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहती। कर्नाटक में मिली हार के बाद पार्टी कोई भी जोखिम नहीं उठाना चाहती है।
कांग्रेस के वादों का तोड़ खोजने की कोशिश
एक मीडिया एजेंसी के सूत्रों ने बताया है कि इस बैठक में पार्टी की चुनावी रणनीति के साथ ही कांग्रेस के चुनावी वादों को लेकर भी मंथन हो सकता है। कांग्रेस ने कर्नाटक चुनाव में जनता को गारंटी देने का वादा किया था, जो काफी हद तक हिट साबित हुआ। अब बीजेपी इसी का तोड़ निकालने की कोशिश करेगी। साथ ही उन सीटों पर फोकस रहेगा, जहां बीजेपी काफी कमजोर है।
INDIA बनाम NDA की लड़ाई
कर्नाटक में बीजेपी को करारी हार देने के बाद कांग्रेस राष्ट्रीय स्तर पर भी मजबूत नजर आई और विपक्षी गठबंधन में भी उसका कद बढ़ गया। इसके बाद विपक्षी दलों ने एक साथ मिलकर महागठबंधन INDIA बनाया, जो 2024 लोकसभा चुनाव में बीजेपी को टक्कर देगा। उससे पहले होने वाले पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव माहौल बनाने का काम कर सकते हैं, अगर विपक्षी दल बाजी मारने में सफल रहते हैं तो ये 2024 की लड़ाई के लिए बड़े बूस्ट के तौर पर काम कर सकता है। ऐसे में बीजेपी बिल्कुल भी ये नहीं चाहेगी कि विपक्षी गठंबधन किसी भी तरह उस पर हावी हो। आपको बता दें कि साल 2023 के अंत में पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं। जिनमें राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम शामिल हैं. इनमें से तीन राज्यों (तेलंगाना, राजस्थान, छत्तीसगढ़) में विपक्षी दलों की सरकारें हैं।
Also Read:55 साल के हुए सीएम केजरीवाल, पीएम ने दी बधाई, मनीष सिसोदिया को याद कर हुए भावुक अरविंद
उद् भव त्रिपाठी
इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के सेंटर ऑफ मीडिया स्टडीज से स्नातक पूर्ण किया हूं। पढ़ाई के दौरान ही दैनिक जागरण प्रयागराज में बतौर रिपोर्टर दो माह के कार्य का अनुभव भी प्राप्त है। स्नातक पूर्ण होने के पश्चात् ही कैंपस प्लेसमेंट के द्वारा haribhoomi.com में एक्सप्लेनर राइटर के रूप में चार महीने का अनुभव प्राप्त है। वर्तमान में Special Coverage News में न्यूज राइटर के रूप में कार्यरत हूं। अध्ययन के साथ साथ ही कंटेंट राइटिंग और लप्रेक लिखने में विशेष रुचि है।