- Home
- /
- Top Stories
- /
- महिलाएं शाम 5 बजे...
महिलाएं शाम 5 बजे अंधेरा होने के बाद न जाएं थाने, बीजेपी नेता बेबी रानी मौर्य की महिलाओं को नसीहत
उत्तर प्रदेश को अपराध मुक्त करने की छवि बनाने वाली भाजपा सरकार पर अपनी ही पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बेबी रानी मौर्य ने कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है। बेबी रानी ने वाराणसी में आयोजित वाल्मीकि महोत्सव के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महिला सुरक्षा को लेकर एक विवादित बयान दे दिया। बेबी रानी ने कहा कि थानों में एक महिला अधिकारी और सब-इंस्पेक्टर जरूर बैठती हैं, लेकिन एक बात मैं जरूर कहूंगी कि शाम 5 बजे अंधेरा होने के बाद थाने कभी मत जाना। अगर जरूरी हो तो अगले दिन सुबह जाना और अपने साथ भाई, पति या पिता को लेकर ही थाने जाना।
बेबी रानी मौर्य यहीं नहीं रुकीं और यूपी में किसानों को खाद ना मिलने पर उदाहरण देते हुए कहा, "अधिकारी सभी को गुमराह करते रहते हैं। मुझे परसो आगरा से एक किसान भाई का फोन आया था। उसे खाद नहीं मिल रही थी। मेरे कहने पर अधिकारी ने कहा कि खाद मिल जाएगी, लेकिन आज उस अधिकारी ने मना कर दिया कि मैं नहीं दूंगा। इस तरह की बदमाशी निचले स्तर पर होती है। इसे आप लोगों को देखने की जरूरत है। अगर कोई भी अधिकारी बदमाशी कर रहा है तो उसकी शिकायत डीएम से करो, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर दो।"
"५ बजे के बाद घर से मत निकलना" @babyranimaurya एक राज्यपाल रह चुकी है , राष्ट्रीय पदाधिकारी है और #UttarPradesh में महिलाओं की अंधेरा होते घर में रहने की नसीहत दे रही है । उनके बयान से @BJP4UP की फ़ज़ीहत हो रही है। । #PoliticsLive pic.twitter.com/QImtFrvznG
— Awanish Vidyarthi (@awanishvidyarth) October 23, 2021