राष्ट्रीय

बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की एक और लिस्ट, 3 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान

बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की एक और लिस्ट, 3 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान
x

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 11वीं सूची जारी करते हुए तीन उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है। भाजपा महासचिव अरुण सिंह की ओर से बुधवार को यहां जारी प्रेस रिलीज के अनुसार पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने इन नामों पर मुहर लगाई है।

पार्टी ने सेवापुरी विधानसभा सीट से नीलरतन सिंह पटेल को टिकट दिया है। रॉबर्ट्सगंज से भूपेश चौबे पर भरोसा जताया गया है तो दुदधी से राम दुलार गौड़ को चुनाव मैदान में उतारा गया है। भाजपा ने 403 सदस्यीय उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अब तक 367 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है। उत्तर प्रदेश में भाजपा अपना दल और निषाद पार्टी के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रही है।

TagsBJP
अभिषेक श्रीवास्तव

अभिषेक श्रीवास्तव

    Next Story