Top Stories

लड़की को KISS करना पड़ा महंगा, कोर्ट ने युवक को सुनाई 2 साल जेल की सजा

लड़की को KISS करना पड़ा महंगा, कोर्ट ने युवक को सुनाई 2 साल जेल की सजा
x

दुर्ग। जबरदस्ती किस करना इस युवक इतना भारी पड़ गया कि कोर्ट ने दो साल की जेल की सजा सुना दी मनचला युवक नाबालिग लड़की की मर्जी के बगैर ही चुंबन किया था. साल 2018 में हुई इस घटना पर आरोपी युवक के खिलाफ कोर्ट ने बीते 14 सितंबर को निर्णय दिया है.

दुर्ग न्यायालय के विशेष न्यायाघीश अविनाश के त्रिपाठी की अदालत में पाक्सो एक्ट (POCSO Act) के आरोपी के खिलाफ फैसला सुनाया गया था. आरोपी कामता पटेल ने नाबालिग को धोखे से चुंबन किया था. मामले में विचारण के बाद आरोपी दोषी पाया गया और कोर्ट ने उसे 2 साल की सजा दी है.

बतादें कि दुर्ग जिले के उतई थाना क्षेत्र में एक नाबालिग बाजार से वापस अपने घर जा रही थी. घर से ही कुछ दूरी पर आरोपी कामता पटेल ने पीछे से उसे पकड़ा और उसके कंधे पर चुंबन किया. घटना के बाद लड़की चौंक गई. लड़की ने युवक की इस हरकत की जानकारी उसने अपने परिजनों को दी. इसके परिजन उतई पुलिस थाने पहुंचे और युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 व पाक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया. मामले में जांच के बाद चार्जशीट पेश की गई. इस पर कोर्ट ने बीते 14 सितंबर को फैसला दिया है।






अभिषेक श्रीवास्तव

अभिषेक श्रीवास्तव

    Next Story