- Home
- /
- Top Stories
- /
- Breaking News : महंत...
Top Stories
Breaking News : महंत नरेंद्र गिरि की मौत से 1 दिन पहले मठ में आई थी बड़ी रकम- सूत्र
Shiv Kumar Mishra
29 Sept 2021 11:59 AM IST
x
प्रयागराज : महंत नरेंद्र गिरि की मौत से 1 दिन पहले मठ में बड़ी रकम आई थी. यह जानकारी सूत्रों से मिली है. फिलहाल इस मामले की सीबीआई जांच कर रही है. जहाँ इस घटना में शामिल आरोपी फिलहाल एक सप्ताह के रिमांड पर सीबीआई के पास है.
मिली जानकारी के मुताबिक़ हरिद्वार स्तिथ आश्रम से एक बड़ी रकम बाघम्बरी मठ में आई थी. वो बड़ी रकम कितनी थी इसकी जानकारी अभी पुख्ता तौर पर नहीं मिली है लेकिन जल्द ही इस पर जनकारी का प्रयास किया जा रहा है.
महंत नरेंद्र गिरी महाराज पैसे लाने वाले से गेस्ट हॉउस कक्ष में मिले थे. यह खबर सूत्रों से मिली है. लेकिन महंत नरेंद्र गिरी के आत्महत्या या हत्या मामले से जुडी यह एक बड़ी खबर है.
Next Story