Top Stories

ब्रेकिंग न्यूज: माघ मेला में लगी आग, सिलेंडर फटने से दो पंडाल जले

ब्रेकिंग न्यूज: माघ मेला में लगी आग, सिलेंडर फटने से दो पंडाल जले
x

प्रयागराज माघ मेला में शुक्रवार को आग लग गई। पहले स्नान पर्व के दिन अरैल घाट पर जय श्री महाकाल सेवा आरती के पंडाल में सिलेंडर फट गया। आग की चपेट से आकर दो पंडाल जलकर राख हो गए। पुलिस प्रशासन और फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। शुक्रवार को माघ मेले का पहला स्नान भी है। ऐसे में काफी संख्या में भीड़ भी थी। फिलहाल, किसी तरह की जनहानि की कोई सूचना अब तक नहीं है।

बतादें कि कोरोना महामारी के बीच प्रयागराज में गंगा, यमुना और सरस्‍वती के पव‍ित्र संगम तट पर तंबुओं का शहर बस गया है। इस बार प्रयागराज संगम की रेती पर 14 जनवरी से माघ मेला शुरू हो गया है । जो क‍ि 1 मार्च तक चलेगा। ज‍िला प्रशासन ने प्रमुख स्नान पर्व की तारीखों का ऐलान कर दिया है। इस बार माघ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को प‍िछली बार की तरह आरटी-पीसीआर र‍िपोर्ट जरूरी होगी। साथ ही कोरोना गाइडलाइंस का सख्‍ती से पालन क‍िया जाएगा।

इस द‍िन होगा प्रमुख स्‍नान

मकर संक्रांति, 14 जनवरी 2022 शुक्रवार

पौष पूर्णिमा, 17 जनवरी 2022 सोमवार

मौनी अमावस्या , 1 फरवरी 2022 मंगलवार

बसंत पंचमी, 5 फरवरी 2022 शनिवार

माघी पूर्णिमा, 16 फरवरी 2022 बुधवार

महाशिवरात्रि, 01 मार्च 2022 मंगलवार

अभिषेक श्रीवास्तव

अभिषेक श्रीवास्तव

    Next Story